लाइव न्यूज़ :

BJP को बिहार चुनाव की चिंता, दिल्ली चुनाव में हुए डैमेज को कंट्रोल करने के लिए शाह ने की 'गोली मारो' नारे की निंदा!

By हरीश गुप्ता | Updated: February 15, 2020 08:20 IST

बिहार में अगले छह महीने के भीतर चुनाव होना है जहां भाजपा सत्तारूढ़ जदयू की कनिष्ठ सहयोगी है. यही नहीं, रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा भी भाजपा से गठजोड़ नहीं करेगी यदि वह बिहार में अपना नफरत का एजेंडा जारी रखती है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में अगले छह महीने के भीतर चुनाव होना हैरामविलास पासवान की पार्टी लोजपा भी भाजपा से गठजोड़ नहीं करेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपमानजनक हार के बाद नफरत की राजनीति को खारिज करना पार्टी के दिल में बदलाव नहीं, बल्कि यह 'रणनीतिक बदलाव' है. यह बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तात्कालिक राजनीतिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अस्थायी है.

बिहार में अगले छह महीने के भीतर चुनाव होना है जहां भाजपा सत्तारूढ़ जदयू की कनिष्ठ सहयोगी है. यही नहीं, रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा भी भाजपा से गठजोड़ नहीं करेगी यदि वह बिहार में अपना नफरत का एजेंडा जारी रखती है. इसी वजह से शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा मंत्रियों और सांसदों के 'गोली मारो' और 'भारत-पाकिस्तान मैच' जैसे नारे की निंदाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.

अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में हार के तीन दिन बाद शाह ने सार्वजनिक तौर पर ऐसे नारों की निंदा बिहार में गठबंधन के सहयोगियों की खतरे की घंटी बजाने के कारण की. भाजपा नेतृत्व जानता है कि पार्टी बिहार में कनिष्ठ सहयोगी है और न तो जदयू और न ही लोजपा इस मामले में समझौता करेगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर भाजपा के साथ गठबंधन किया और अमित शाह के साथ चुनाव प्रचार किया. वह भाजपा नेताओं के कट्टर हिंदुत्व प्रचार अभियान से बेहद असहज थे. नीतीश को बिहार में 'सुशासन बाबू' के तौर पर जाना जाता है और अपने प्रदर्शन और अल्पसंख्यकों को अपने पाले में कायम रखने के कारण वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद को हराने में सक्षम हैं.

यही वजह है कि नीतीश भाजपा को राज्य में नफरत का एजेंडा या धु्रवीकरण को आगे बढ़ाने की इजाजत नहीं देंगे. अब जबकि बिहार में चुनाव के छह महीने बाकी हैं तो किसी अन्य की तुलना में अमित शाह को इसका अधिक ज्ञान है कि यदि भाजपा जदयू के साथ रहती है, तो राज्य में उसका हिंदुत्व एजेंडा काम नहीं करेगा.

दूसरी बात यह है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा नेताओं को पहले ही चेतावनी दे दी है कि बिहार में किसी भी तरह के घृणा फैलाने वाले प्रचार की अनुमति नहीं दी जाएगी. उनके पिता रामविलास पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया, लेकिन भाजपा के राजनीतिक भाषणों से बेहद असहज दिखे.

रामविलास पासवान ने भाजपा के खिलाफ टिप्पणी करने के बदले नफरत वाले बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए अपने बेटे को मैदान में उतारा.

पश्चिम बंगाल, असम में अपने एजेंडे पर वापस जाएगी :

बिहार चुनाव के कारण अमित शाह का यह रुख क्षणिक है. अगस्त में बिहार विघानसभा चुनाव होते ही भाजपा पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में अपने एजेंडे पर वापस जाएगी जहां अगले साल अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है.

टॅग्स :बिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अमित शाहजेडीयूनीतीश कुमारलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए