बिहार चुनाव एआईएमआईएमः सीमांचल से मिथिलांचल तक लड़ेंगे चुनाव, असदुद्दीन ओवैसी की नजर मुस्लिम वोट पर, कहा-जातिगत जनगणना कब, वक्फ कानून के खिलाफ लड़ना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2025 11:29 IST2025-05-03T11:25:37+5:302025-05-03T11:29:06+5:30

Bihar Elections AIMIM: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठ फैला रही है कि नया वक्फ कानून मुसलमानों, खासकर महिलाओं के लिए फायदेमंद है। हमें नये वक्फ कानून के खिलाफ लड़ना होगा।

Bihar Elections AIMIM fight Seemanchal Mithilanchal Asaduddin Owaisi Muslim vote said when caste census done fight against Waqf law tejashwi yadav lalu yadav | बिहार चुनाव एआईएमआईएमः सीमांचल से मिथिलांचल तक लड़ेंगे चुनाव, असदुद्दीन ओवैसी की नजर मुस्लिम वोट पर, कहा-जातिगत जनगणना कब, वक्फ कानून के खिलाफ लड़ना होगा

file photo

Highlightsपूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं।क्षेत्र में मुसलमानों की आबादी काफी है।किशनगंज में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

किशनगंजः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से सवाल किया कि देश में जातिगत जनगणना कब कराई जाएगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि जातिगत गणना अगली जनगणना का हिस्सा होगी। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जातिगत जनगणना समाज के हर वर्ग के लिए न्याय और प्रभावी सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन हम केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना के लिए निर्धारित समय सीमा जानना चाहते हैं।

आप (केंद्र सरकार) इसे कब शुरू करेंगे और यह प्रक्रिया कब तक पूरी हो जाएगी?” एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया, “पसमांदा और गैर-पसमांदा मुसलमानों की अलग-अलग गणना की जानी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो कि लाभ हाशिये पर पड़े लोगों को मिले। अद्यतन जातिगत आंकड़ों के अभाव के कारण निष्पक्ष नीतिगत निर्णय नहीं हो पा रहे हैं, जिससे देश को पुरानी पड़ चुकी 1931 की जाति जनगणना पर निर्भर रहना पड़ रहा है।” पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, “हम सभी इसकी निंदा करते हैं।

हमारी पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सरकार को पूरा समर्थन दिया है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए कि इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। संसद के दोनों सदनों में हाल ही में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर ओवैसी ने कहा, “यह कानून मुसलमानों के खिलाफ है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठ फैला रही है कि नया वक्फ कानून मुसलमानों, खासकर महिलाओं के लिए फायदेमंद है। हमें नये वक्फ कानून के खिलाफ लड़ना होगा।” सीमांचल क्षेत्र में बिहार के चार उत्तर-पूर्वी जिले-पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं। इस क्षेत्र में मुसलमानों की आबादी काफी है। ओवैसी शनिवार को किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

Web Title: Bihar Elections AIMIM fight Seemanchal Mithilanchal Asaduddin Owaisi Muslim vote said when caste census done fight against Waqf law tejashwi yadav lalu yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे