बिहार चुनाव: मंत्री बृजकिशोर बिंद ने जनता से कहा-मैं अगर चुनाव हारा तो इलाके में पड़ेगा अकाल
By एस पी सिन्हा | Updated: September 17, 2020 15:48 IST2020-09-17T15:48:52+5:302020-09-17T15:48:52+5:30
भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह काफी दिलचस्प है. वायरल वीडियो में मंत्री बृजकिशोर बिंद जनता से कह रहे हैं कि जब से हम चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने हैं तब से इस क्षेत्र में अकाल नहीं पड़ा है. मैं अगर चुनाव हारा तो इलाके में अकाल पड़ेगा.

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मंत्री जी ने अगर विकास कर दिया होता तो उन्हें जनता को धमकाने की जरूरत नहीं पड़ती
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख जनता के दरबार में जनप्रतिनिधियों ने हाजिरी लगाना तेज कर दिया है. कुछ जनप्रथिनिधी खदेड़े जा रहे हैं तो कुछ का अलग तरह से चुनावी हथकंडा अपना रहे हैं. ऐसे में राज्य के खान एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह काफी दिलचस्प है. वायरल वीडियो में मंत्री बृजकिशोर बिंद जनता से कह रहे हैं कि जब से हम चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने हैं तब से इस क्षेत्र में अकाल नहीं पड़ा है. मैं अगर चुनाव हारा तो इलाके में अकाल पड़ेगा.
मंत्री जी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. क्षेत्र में पहुंचे तो मतदाताओं से कहा कि मैं विधायक बना तो किसी की फसल खराब नहीं हुई, लेकिन अगर अब मैं चुनाव हार गया तो इलाके में अकाल पड़ जाएगा. मंत्री जी के इस नायाब चुनावी हथकंडे वाला वीडियो वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो के बाद बाद कैमूर जिले की राजनीति गर्मा गई है. इसको लेकर मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में चैनपुर में लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. उधर, विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मंत्री जी ने अगर विकास कर दिया होता तो उन्हें जनता को धमकाने की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि, मंत्रीजी को यह याद ही नहीं है कि यह बातें उन्हेंने किस गांव में कही है. लेकिन जनता ने मंत्रीजी की बातें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. विपक्ष ने अब आड़े हांथों लेते हुए कहा है कि इसबार धमकी नहीं चलेगी. वहीं, मंत्री ब्रिज किशोर बिंद से बात बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने अपने क्षेत्र में काफी विकास किया है.
उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि जब से हम जीते हैं तब से क्षेत्र में अकाल नहीं पड़ा है. विपक्ष विखंडित करके बातों को बोल रहा है. मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है. मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं. अगर मेरी बातें किसी को बुरी लगती है तो हम क्या करें? मैं किसी को धमका नहीं रहा हूं. मैंने सच्चाई लोगों को बताई है. मैंने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के किस गांव में यह बातें कही है, मुझे पता नहीं, लेकिन मैंने यह बातें कही है, यह मुझे याद है.