Bihar Election 2025 Date: 7.42 करोड़ मतदाता, 90,712 मतदान, 14 लाख पहली बार वोट डालेंगे और 40 सीट आरक्षित, देखें मुख्य बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 6, 2025 16:36 IST2025-10-06T16:19:16+5:302025-10-06T16:36:28+5:30

Bihar Election 2025 Date LIVE: बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं हैं; 14 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डाल सकेंगे।

Bihar Election 2025 Date LIVE 742 million voters 1-4 million first-time voters and 40 reserved seats see highlights 90712 polling stations November 6 and 11 voting and counting votes November 14 | Bihar Election 2025 Date: 7.42 करोड़ मतदाता, 90,712 मतदान, 14 लाख पहली बार वोट डालेंगे और 40 सीट आरक्षित, देखें मुख्य बातें

Bihar Election 2025 Date LIVE

HighlightsBihar Election 2025 Date LIVE: एजेंसियों को हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।Bihar Election 2025 Date LIVE: उम्मीदवारों को किसी तरह की धमकी की कोई गुंजाइश नहीं।Bihar Election 2025 Date LIVE: बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। 

Bihar Election 2025 Date LIVE: भारत निर्वाचन आयोग 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी। बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएँ हैं। 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। 14,000 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं। बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र हैं।बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। मतदान केंद्र पर इस बार 1200 मतदाता रहेंगे। 6 और 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी।

   

मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव न केवल मतदाताओं के लिए बहुत ही सुगम और सरल होंगे, न केवल कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी, बल्कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से होने वाले ये चुनाव सबसे अच्छे चुनाव परिलक्षित हों, ऐसी आयोग की मंशा है। बिहार चुनाव में मतदाताओं और उम्मीदवारों को किसी तरह की धमकी की कोई गुंजाइश नहीं, एजेंसियों को हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिहार में SIR पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "... SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी।"

राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है, अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में तीन चरणों में हुए थे।

Web Title: Bihar Election 2025 Date LIVE 742 million voters 1-4 million first-time voters and 40 reserved seats see highlights 90712 polling stations November 6 and 11 voting and counting votes November 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे