बिहार: पटना में बारातियों से भरी बस पलटी, 8 की मौत और 35 घायल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 20, 2018 12:32 IST2018-02-20T12:17:34+5:302018-02-20T12:32:23+5:30
दुघर्टनाग्रस्त बस में लगभग 50 लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

बिहार: पटना में बारातियों से भरी बस पलटी, 8 की मौत और 35 घायल
पटना, 20 जनवरी: बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक के कंडाप गांव में सोमवार को बरातियों से भरी बस पलटने से लगभग 8 लोगों के मरने की खबर है। इसके अलावा ३५ से ज्यादा लोगों के घायल बताए जा रहें हैं। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। मौके पर मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर नशे में बस चला रहा था बाद में वह 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।
आईएएनएस के मुताबिक पुलिस के बताया कि बैरिया के अब्दुल्लाचक से बारातियों से भरी बस पिपरा थाना के भभौल गांव के लिए सोमवार की शाम निकली थी। इसी बीच गौरीचक के कंडाप गांव के पास बस से चालक का नियंत्रण हट गया और बस पलट गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों के मुताबिक, बस में 70 से अधिक लोग सवार थे। घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) अस्पताल और पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना से गुस्साई भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि हादसे के पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि भेजी जा रही है।