बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा- क्वारंटीन सेंटरों में अप्रैल व मई में प्रवासी मजदूरों के बीच बांटे गए 17.53 लाख कंडोम

By अनुराग आनंद | Updated: June 9, 2020 18:25 IST2020-06-09T18:03:17+5:302020-06-09T18:25:27+5:30

सुशील मोदी ने कहा कि दूसरे राज्यों से लौटे लोगों को नियोजन की जानकारी देकर गर्भ निरोधक सामग्रियां दी गई हैं।

Bihar: Deputy CM Sushil Modi said- 17.53 lakh condoms distributed among migrant laborers in April and May in quarantine centers | बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा- क्वारंटीन सेंटरों में अप्रैल व मई में प्रवासी मजदूरों के बीच बांटे गए 17.53 लाख कंडोम

सुशील मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsदंपतियों को इस दौरान करीब 11 लाख दैनिक व आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियों दी गईं।सुशील मोदी ने कहा कि प्रत्येक दशक में बिहार की जनसंख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हो रही है।पिछले एक दशक में राज्य प्रजनन दर को 4.3 से घटा कर 3. 2 पर लाने का दावा बिहार सरकार कर रही है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी हो रहा है। बिहार सरकार ने राज्य में लौटे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए थे। जहां सरकारी की ओर से खाने-पीने से लेकर हर तरह की व्यवस्था देने का दावा बिहार सरकार कर रही है। अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य के क्वारंटीन सेंटरों में अप्रैल व मई माह में राज्य लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के बीच 17.53 लाख कंडोम बांटे गए।

न्यूज 18 की मानें तो बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में अप्रैल में 2.14 लाख व मई में 15.39 लाख कंडोम बांटे गए हैं। इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें परिवार नियोजन की जानकारी देकर गर्भ निरोधक सामग्रियां दी गई हैं।

इतनी गर्भनिरोधक गोलियां बांटी गई-
सुशील मोदी ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए फ्रंटलाइन आशा कार्यकर्ताओं और एनएनएम द्वारा कोरोना संक्रमण के घर-घर सर्वें के दौरान और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर घर जाने वालों को परिवार नियोजन के बारे में सजग किया गया तथा जिन्हें जरूरत थी, उन्हें दो-दो पैकेट कंडोम उपलब्ध कराए गए। मोदी ने आगे कहा कि योग्य दंपतियों को उनकी इच्छानुसार इस दौरान करीब 11 लाख दैनिक व आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियों का भी वितरण किया गया।

डिप्टी सीएम ने जनसंख्या कंट्रोल का किया दावा-
बता दें कि इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि प्रत्येक दशक में बिहार की जनसंख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हो रही है। वैसे लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा, बाल विवाह निषेध व अन्य निरोधात्मक उपायों को अपना कर पिछले एक दशक में प्रजनन दर को 4.3 से घटा कर 3. 2 पर लाने में सफलता मिली है।

Web Title: Bihar: Deputy CM Sushil Modi said- 17.53 lakh condoms distributed among migrant laborers in April and May in quarantine centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे