बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए किया तलब

By एस पी सिन्हा | Updated: April 10, 2023 18:01 IST2023-04-10T18:01:12+5:302023-04-10T18:01:12+5:30

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 11 अप्रैल को दिल्ली बुलाया है। पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा तो तेजस्वी बचते नजर आए। 

Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav's problems increased, ED summoned for questioning in railway scam case | बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए किया तलब

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए किया तलब

Highlights मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 11 अप्रैल को दिल्ली बुलाया हैजब मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा तो तेजस्वी बचते नजर आएइससे पहले तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था

पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढती जा रही है। इस मामले में तेजस्वी यादव को ईडी के सामने पेश होना है। ऐसे में ईडी के बुलावे पर तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक के बाद आज दिल्ली पहुंचे। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 11 अप्रैल को दिल्ली बुलाया है। पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा तो तेजस्वी बचते नजर आए। 

इससे पहले तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दौरान तेजस्वी ने कहा था कि ये निराधार चीजें हैं। सच्चाई यह है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। दरअसल, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। इससे पहले सीबीआई जब तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुला रही थी, तब वह गिरफ्तारी के डर से सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे। लेकिन जब सीबीआई ने तेजस्वी को भरोसा दिलाया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे। 

इस मामले में सीबीआई और ईडी लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती से पूछताछ कर चुकी है। 25 मार्च को ही ईडी ने मीसा भारती से करीब सात घंटों तक पूछताछ की थी। बता दें कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव यूपीए सरकार के रेल मंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे में भर्ती को लेकर बड़ा घोटाला किया था। 

लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए गलत तरीके से लोगों को रेलवे में नौकरी दी और नौकरी देने के बदले उनसे जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी। जो जमीन और फ्लेट नौकरी देने के बदले लिए गए वे लालू की पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत परिवार के अन्य लोगों के नाम से रजिस्ट्री कराए गए। इस मामले में सीबीआई के साथ ईडी ने भी अपनी जांच तेज कर दिया है और लालू परिवार के लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है।
 

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav's problems increased, ED summoned for questioning in railway scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे