बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- जो लोग फर्जी होते हैं, उनको हर चिज फर्जी दिखती है
By एस पी सिन्हा | Updated: March 24, 2025 20:21 IST2025-03-24T20:21:04+5:302025-03-24T20:21:10+5:30
सम्राट चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास की सोच के साथ बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। 2004-05 का आखिरी बजट तेइस हजार करोड़ का था और आज वह तीन लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- जो लोग फर्जी होते हैं, उनको हर चिज फर्जी दिखती है
पटना: बिहार विधानसभा में बिहार विनियोग विधेयक 2025 के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला। विपक्ष के विधायकों से उन्होंने कहा कि आप लोग बैठे रहिएगा, तो अच्छा लगेगा। जाइएगा नहीं। हम लोग तीन मार्च को 2025-26 का बजट पेश कर चुके हैं और आज उस बजट की कुंजी लेने आए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास की सोच के साथ बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। 2004-05 का आखिरी बजट तेइस हजार करोड़ का था और आज वह तीन लाख करोड़ तक पहुंच गया है।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहां से आंकड़ा लाने का काम किया? इनको जानना चाहिए कि पिछले दो बजट में भी हमारे यहां 98 प्रतिशत राशि और पिछले बजट में 97 प्रतिशत राशि हम लोगों ने खर्च की है। उनको थोड़ा आइना दिखा देता हूं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी भाई के समान हैं। बजट छोटा है। लेकिन पूर्व उप मुख्यमंत्री के माता पिता के शासन काल में महज 23 बजट की राशि खर्च होती थी। जो लोग फर्जी होते हैं, उनको हर चिज फर्जी दिखती है। उन्होंने कहा कि 1989 के बाद बिहार में बिहार में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना यही तो मैं कह रहा हूं कि 1990 के बाद बिहार में कुछ नहीं हुआ।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं जाति पर राजनीति नहीं करता और मैं भाजपा का सदस्य हूं। मैंने लालू जी के साथ काम किया है। लेकिन, हमारे विचार अलग थे। लोग पूछते हैं कि क्या मैं संघ कार्यालय गया हूं, तो मैं पूछता हूं कि जब आपके पिता मुख्यमंत्री बने थे, क्या वे उस दिन संघ कार्यालय गए थे? मैं कहता हूं कि जिस दिन आप संघ कार्यालय जाएंगे, आपका भाग्य खुल जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं अपराधियों को नहीं छोड़ूंगा। अगर अपराधी कट्टा दिखाएगा तो पुलिस उसे मार गिराएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने साफ कह दिया है कि जो भी अपराधी है उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन, यहां राजा भी आया, रानी भी आई, राजकुमार भी आया और राजकुमारी भी आई। लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू 1990 से नाच ही देख रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं लालू के अत्याचार से राजनीति में आया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने गांधी मैदान में लालू यादव से माफी भी मंगवाई थी और आगे भी लालू यादव को झुकाने का काम करूंगा।