बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने छात्रों पर किया अपशब्दों की बौछार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर बरसीं

By एस पी सिन्हा | Updated: November 16, 2021 17:21 IST2021-11-16T17:19:18+5:302021-11-16T17:21:44+5:30

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि 16 सेकेंड के इस वीडियो में रेणु देवी ने कहा कि " तुम्हारा नेता जो सेक्रेटरी कौन है आरा का?

Bihar Deputy Chief Minister Renu Devi hurled abuses students RJD targeted bjp jdu | बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने छात्रों पर किया अपशब्दों की बौछार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर बरसीं

इसी मांग को लेकर छात्र संघों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी का घेराव किया. छात्रों से घिरी रेणु देवी अचानक गुस्से में आ गईं.

Highlights रेणु देवी का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो सकी.परीक्षा केंद्र में बदलाव के विरोध में बीते 13 नवंबर को छात्रों ने आंदोलन किया था.बीआरए यूनिवर्सिटी के निर्णय का विरोध कर रहे थे और परीक्षा केंद्र को चंपारण में किये जाने की मांग कर रहे थे.

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेणु देवी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखी जा रही है. वीडियो में रेणु देवी छात्र नेताओं पर भड़क गईं और खूब भला-बुरा कहा. वे इतने पर भी नहीं रुकीं और अपशब्दों का भी प्रयोग कर डाला.

 

अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि 16 सेकेंड के इस वीडियो में रेणु देवी ने कहा कि " तुम्हारा नेता जो सेक्रेटरी कौन है आरा का? ...कहता है कि मुजफ्फरपुर ही परीक्षा होगा तो करो मुजफ्फरपुर में परीक्षा. हम कहे थे की मोतिहारी और बेतिया करो." इस संबंध में जब रेणु देवी का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो सकी.

दरअसल, वोकेशनल कोर्स की परीक्षा केंद्र में बदलाव के विरोध में बीते 13 नवंबर को छात्रों ने आंदोलन किया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किशन श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर हंगामा एवं बवाल किया. एमजेके कॉलेज के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे थे. छात्र बीआरए यूनिवर्सिटी के निर्णय का विरोध कर रहे थे और परीक्षा केंद्र को चंपारण में किये जाने की मांग कर रहे थे.

इसी मांग को लेकर छात्र संघों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी का घेराव किया. छात्रों से घिरी रेणु देवी अचानक गुस्से में आ गईं और छात्र नेताओं को जमकर क्लास लगा दी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने मर्यादा को लांघते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया. गाडी में बैठे-बैठे ही रेणु देवी कह रहीं......तुम्हारा नेता जो सेक्रेटी है आरा का.., और कहां का है तुम्हारा अन्य नेता.

वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. विरोधी दल के नेता उप मुख्यमंत्री की भाषा को अमर्यादित करार देते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. राजद नेता मुन्ना त्यागी का आरोप है कि छात्रों के समक्ष इस तरह के भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं है.
 

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Renu Devi hurled abuses students RJD targeted bjp jdu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे