बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई, सदर अस्पताल में चल रहा है दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज

By एस पी सिन्हा | Published: April 16, 2023 03:01 PM2023-04-16T15:01:32+5:302023-04-16T15:07:42+5:30

मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से लोगों के बीमार पड़ने और फिर मौत की बात सामने आई है। अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है। चार नए मरीजों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

Bihar Death toll due to spurious liquor rises to 28 in Motihari, more than two dozen people being treated in Sadar Hospital | बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई, सदर अस्पताल में चल रहा है दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज

मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला में शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मृतकों की कुल संख्या 28 तक पहुंच गई है। वहीं, चार नए मरीज सदर अस्पताल में लाए गए हैं। उनमें एक महिला भी शामिल है। दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में चल रहा है। 

इनमें कई लोगों लोगों के आंख की रोशनी चली गई है। सबसे बड़ी बात है कि, मृतकों में से महज अब तक 3 शवों का ही पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस का कहना है कि 20 से अधिक मृतकों के परिजनों ने बिना बताए ही, उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। इस कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों से नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी भी लोग पुलिस से नजर बचाकर विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इधर एसपी ने चार चौकीदार को इस मामले में निलंबित कर दिया है। घटना के बाद से ही दर्जनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों के बीच दहशत है। घटना से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। 

लोगों को डर है कि कहीं पुलिस उनको भी न उठा ले। इधर जिला पुलिस मुख्यालय डीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। इसमें से तीन लोगों का अब तक पोस्टमार्टम हुआ है। अन्य मृतकों के शव का बगैर पोस्टमार्टम के हीं परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस अन्य मृतकों के सत्यापन की बात बता रही है। 

इधर पुलिस की जांच लगातार जारी है। वहीं विपक्षी भाजपा इस घटना को लेकर सरकार फर हमलावर है। उधर, प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आलोक में एंटी लीकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) के दो जमादार (सदर व अरेराज के प्रभारियों को) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

तुरकौलिया क्षेत्र के एक और चौकीदार को निलंबित किया गया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी तीन चौकीदार निलंबित किए गए थे।

Web Title: Bihar Death toll due to spurious liquor rises to 28 in Motihari, more than two dozen people being treated in Sadar Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे