बिहारः बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, विरोध करने पर कैशियर को मारी गोली

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2018 08:45 PM2018-06-28T20:45:23+5:302018-06-28T20:47:04+5:30

दिनदहाडे हुई इस लूट की घटना से पटना पुलिस भी सकते में है। इस घटना ने एक बार बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस-प्रशासन की नाकामी को दर्शाया है

Bihar: criminals looted Vijaya bank in a posh area of Patna | बिहारः बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, विरोध करने पर कैशियर को मारी गोली

बिहारः बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, विरोध करने पर कैशियर को मारी गोली

पटना, 28 जूनः बिहार में बेखौफ अपराधियों सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजधानी पटना के पॉश इलाका गोला रोड स्थित एक बैंक में हथियार के बल पर दिनदहाडे लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पटना के दानापुर इलाके के गोला रोड की है जहां अपराधियों ने विजया बैंक को निशाना बनाते हुए लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया। जिस बैंक में ये घटना हुई है वो रूपसपुर थाना इलाके के रंजन पथ में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराह्न चार बजे गोला रोड स्थित विजया बैंक में 5 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी आ घुसे। इस दौरान अपराधियों ने गन प्वाइंट पर बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाया और लगभग चार लाख रूपये कैश लूट लूट कर फरार हो गये। लूट की इस घटना के दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर बैंक मैनेजर और कैशियर को मारकर घायल कर दिया।

अपराधियों ने गन प्‍वांइट पर सभी ग्राहकों और बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और वहां से चार लाख रुपये लूट लिये। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। बैंक लूट के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की पडताल में जुटी है।

दिनदहाडे हुई इस लूट की घटना से पटना पुलिस भी सकते में है। इस घटना ने एक बार बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और पुलिस-प्रशासन की नाकामी को दर्शाया है। वहीं, घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर सघन जांच कर रही है। खुद एसएसपी मनु महराज विजया बैंक पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Bihar: criminals looted Vijaya bank in a posh area of Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे