बिहार में कोविड केसः श्मशान घाटों पर लग रही लंबी कतारें, 20 से 24 घंटे तक का इंतजार 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 26, 2021 21:28 IST2021-04-26T21:26:28+5:302021-04-26T21:28:04+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं.

bihar covid case long queues at cremation ghats waiting for 20 to 24 hours patna coronavirus | बिहार में कोविड केसः श्मशान घाटों पर लग रही लंबी कतारें, 20 से 24 घंटे तक का इंतजार 

जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsविशेषज्ञों के अनुसार इसके अभी और बढ़ने की संभावना है.कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही.आईजीआईएमएस सहित सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ायी जाए.

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण ऐसा कहर बरपा रहा है कि अब अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम (श्मशान घाट) पर भी नंबर लगाना पड़ रहा है.

दाह संस्कार करने के लिए परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. श्मशान घाट पर परिजन शव को कतार में रखकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, पटना नगर निगम के सिटी और अजीमाबाद अंचल के खाजेकला घाट पर विद्युत शवदाह गृह चालू होने से लोगों को राहत मिली है. बावजूद इसके हाल यह है कि 20 से 24 घंटे तक दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. 

पहले अस्पतालों में बेड के लिए इंतजार करने के बाद उन्हें श्मशान घाट पर भी भूखे-प्यासे इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल, शवों की संख्या बढ़ने से श्मशान घाटों की व्यवस्था चरमरा गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना से मरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है. पटना में मुख्य श्मशान घाट के रूप में चर्चित बांस घाट पर हर रोज 65 से 70 शव आ रहे हैं.

यह आंकड़ा अभी ढाई से तीन गुना से अधिक हो गया है. ऐसे में शवों की संख्या बढ़ने से श्मशान घाटों की व्यवस्था चरमरा गई है. पिछले तीन सप्ताह में बांस घाट पर कोविड के करीब 900 से अधिक संक्रमित शव को जलाया जा चुका है. यहां जलने वाले शव पटना जिला समेत दूसरे जिलों के भी हैं, जिनकी मौत पटना के अस्पतालों में हुई है.

पटना के बांस घाट पर सबसे अधिक कोविड शवों को जलाया जा रहा है. 24 घंटे यहां संक्रमित शव पहुंच रहे हैं. एक कतार में 19 से 20 संक्रमित शव रखे गए हैं. अभी पुराने की कतार खत्म नहीं होती है कि नई कतार लगनी शुरू हो जा रही है. संक्रमित शव को जलाने में किसी को 17 घंटा, तो किसी को 20 घंटा से अधिक इंतजार करना पड़ रहा है.

Web Title: bihar covid case long queues at cremation ghats waiting for 20 to 24 hours patna coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे