Bihar Corona Update: बिहार में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, 365 नये मामले सामने आए

By भाषा | Published: June 29, 2020 05:40 AM2020-06-29T05:40:15+5:302020-06-29T05:40:15+5:30

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए कुल 9,224 मामले।

Bihar Corona Update: Four more people died due to Kovid-19 in Bihar 365 new cases were reported | Bihar Corona Update: बिहार में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, 365 नये मामले सामने आए

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 62 लोगों की मौत।

Highlights365 नये मामले सामने आने के साथ बिहार में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई।बिहार में अबतक 2,05,832 नमूनों की जांच की गई है और अबतक 7,156 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत के साथ अबतक प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62 हो गई है। वहीं 365 नये मामले सामने आने के साथ बिहार में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई। बिहार में अबतक 2,05,832 नमूनों की जांच की गई है और अबतक 7,156 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोविड-19 से गत 24 घंटे में अरवल, नवादा, पटना एवं रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

बिहार में कोविड-19 से अब तक 62 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 62 लोगों की मौत हुई है उनमें से पटना में छह, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मौत शामिल है।

24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नये मामले

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,224 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए कुल 9,224 मामलों में से पटना के 587, भागलपुर के 480, मधुबनी के 441, सिवान के 404, बेगूसराय के 398, मुंगेर के 340, रोहतास एवं समस्तीपुर के 322-322, खगड़िया एवं कटिहार के 298-298, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर के 290-290, दरभंगा के 286, नवादा के 257, गोपालगंज के 249, जहानाबाद के 246, सुपौल के 235, बांका के 227, बक्सर के 226, भोजपुर के 219, नालंदा के 217, औरंगाबाद के 210, सारण के 207, गया के 199, मधेपुरा के 187, पूर्वी चंपारण के 177, कैमूर के 168, सहरसा के 164, पश्चिम चंपारण के 161, किशनगंज के 158, वैशाली के 157, शेखपुरा के 146, सीतामढ़ी के 132, लखीसराय के 127, अररिया के 126, अरवल के 104, शिवहर के 81 तथा जमुई जिले के 77 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,05,832 नमूनों की जांच की गई है और अबतक 7,156 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Bihar Corona Update: Four more people died due to Kovid-19 in Bihar 365 new cases were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे