बिहार में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 11489 नए केस, पटना का बुरा हाल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2021 19:31 IST2021-04-22T19:30:08+5:302021-04-22T19:31:30+5:30

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 24,604 रेमडिसिवर का आवंटन किया है.

bihar Corona breaks record 11489 new cases in last 24 hours Patna's bad condition covid | बिहार में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 11489 नए केस, पटना का बुरा हाल

सेंटर पर अधिकतम 4 दिन बाहर से आने वाले रहेंगे, जहां पहले ही दिन उनकी कोरोना जांच की जाएगी.

Highlightsबिहार ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मांग केंद्र से की है.क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक की स्थापना और 100 ट्रू नेट मशीन की खरीद का निर्णय लिया गया है.100 से 500 अस्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड्स सभी जिलों में तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सूबे में पिछले 24 घंटे में 11,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

यह आंकड़ा बुधवार के मुकाबले 733 कम है. जबकि अन्य पिछले दिनों के मुकाबले अधिक. आज राज्य में 101063 सैंपल की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिलावार आंकड़ों में सबसे अधिक पटना में 2643 नये संक्रमित मिले हैं. इसतरह से सूबे में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों और इससे होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि ने सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी.

राज्य में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है. स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के साथ-साथ सारी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. कोचिंग को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 24,604 रेमडिसिवर का आवंटन किया है.

इसे प्राप्त करने के लिए बीएमएसआईसीएल के स्तर पर विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मांग केंद्र से की है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक की स्थापना और 100 ट्रू नेट मशीन की खरीद का निर्णय लिया गया है.

इसके साथ ही 100 से 500 अस्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड्स सभी जिलों में तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बीएमएसआईसीएल को अधिकृत किया गया है. प्रधान सचिव ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमंडल स्तर पर बनाये जाने वाले क्वारन्टीन सेंटर के संचालन को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

इस सेंटर पर अधिकतम 4 दिन बाहर से आने वाले रहेंगे, जहां पहले ही दिन उनकी कोरोना जांच की जाएगी. जांच में निगेटिव आने पर उन्हें तत्काल घर भेज दिया जाएगा. जबकि जांच में संक्रमित पाए जाने पर उन्हें आइससोलेशन सेंटर या कोविड केयर सेंटर या डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पर लक्षण के आधार पर भेजा जाएगा.

इन क्वारंटीन सेंटर में मास्क, सेनेटाइजेशन और भोजन की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण को लेकर टीकाकरण सेंटर बढ़ाने सहित अन्य व्यवस्थाओं का आकलन किया जा रहा है. जनगणना के आधार पर राज्य में 18 से 44 वर्ष के करीब 5 करोड़ 57 लाख व्यक्तियों को टीका देने का आकलन किया गया है.

टीका की खरीद के लिए भी जल्द निर्णय लिया जाएगा. आज जांच में मिले कोरोना संक्रमितों का जिलावार संख्या इस प्रकार है. गया जिले में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530, औरंगाबाद में 498, सारण में 441, भागलपुर में 387, पूर्णिया में 354, पश्चिमी चंपारण में 348, नालंदा में 309 नये संक्रमित दर्ज किये गये हैं.

इसके अलावा अररिया में 146, अरवल में 166, बांका में 60, भोजपुर में 161, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, पूर्वी चंपारण में 236, गोपालगंज में 187, जमुई में 108, जहानाबाद में 152, कैमूर में 47 केस मिले. जबकि कटिहार में 164, खगड़िया में 194, किशनगंज में 76, लखीसराय में 104, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 179, मुंगेर में 239, नवादा में 173, रोहतास में 155, सहरसा में 255, समस्तीपुर में 177, शेखपुरा में 151, शिवहर में 49, सीतामढ़ी में 93, सीवान में 285, सुपौल में 216, वैशाली में 197 नए संक्रमित पाये गये हैं. 

इसबीच शिक्षा विभाग ने आज अहम फैसला लिया है. बिहार सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बिहार के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को 15 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर कुछ नए दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. विभाग ने स्कूल और कॉलेज की सारी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया है.

हालांकि इससे पहले ये कहा गया था कि पहले से निर्धारित परीक्षाएं ली जा सकती हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि स्कूल या कॉलेज में 33 फीसदी यानि एक तिहाई उपस्थिति के साथ शिक्षक बारी-बारी से आते रहेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के आदेश के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा लेने वाले आयोगों या समिति पर लागू नहीं होगा.

बिहार लोकसेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस आदेश से बाहर रहेंगे. साथ ही केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पर भी शिक्षा विभाग का ये आदेश लागू नहीं होगा. शिक्षा विभाग ने विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर रोक लगाया है.

Web Title: bihar Corona breaks record 11489 new cases in last 24 hours Patna's bad condition covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे