लाइव न्यूज़ :

सीट शेयरिंग विवाद: जेडीयू-BJP के रिश्ते पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, सब ठीक है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 12:02 IST

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं, नवंबर 2020 में चुनाव होने की संभावना है.

Open in App
ठळक मुद्देविधानसभा चुनाव 2015 में जेडीयू और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा थाबिहार विधानसभा चुनाव 2015 में आरजेडी ने 80, जेडीयू ने 71 और बीजेपी ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से कई महीने पहले जेडीयू-बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर खींचतान शुरू हो गई है। जेडीयू उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान के बाद सर्दी के सितम में बिहार की सियासत गरमा गई है। प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में एनडीए की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते जेडीयू को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था। 

किशोर के बयान के बाद नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर अपनी राय जाहिर की। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (31 दिसंबर) को सीट शेयरिंग और जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों पर कहा, सब ठीक है।

इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर लगातार बीजेपी का विरोध कर रहे किशोर ने बिहार में सीट शेयरिंग का मुद्दा छेड़ दिया। किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि जेडीयू बड़ी पार्टी जिसके करीब 70 विधायक हैं और बीजेपी के पास 50 विधायक हैं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं। मोदी ने उन्हें डाटा जुटाने वाला और नारे गढ़ने वाली संज्ञा से दे डाली। इसके बाद मंगलवार (31 दिसंबर) को प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं। 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील कुमार मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है।’’ उन्होंने किशोर पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा, ‘‘...लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी (विपक्षी) गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं।’’ 

प्रशांत किशोर की मुखरता पर नीतीश के करीबी सहयोगी ने जताई असहमति

भाजपा के साथ अपने संबंधों को लेकर जेडीयू के अंदर सोमवार को तीखे मतभेद उभरकर सामने आ गए। जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारा फार्मूला पर प्रशांत किशोर के ‘असमय’ बयान को लेकर असहमति जताई।

राज्य सभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष किशोर की मुखरता से उस वक्त असहमति जताई, जब गया में पत्रकारों ने उनसे टिप्पणी करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों की हर समय बयान देने की आदत होती है। मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन यह असमय है। उन्हें समय से पहले ऐसे विषय उठाने से बचना चाहिए।’’

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारराष्ट्रीय रक्षा अकादमीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)प्रशांत किशोर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास