बिहार: नीतीश सरकार का गरीब बुजुर्गों को तोहफा, मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का किया शुभारंभ, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: June 14, 2019 06:04 PM2019-06-14T18:04:03+5:302019-06-14T18:04:03+5:30

बताया जाता है कि इस योजना के लिए अब तक करीब दो लाख लोगों ने आवेदन किया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस योजना के लिए करीब 32 से 35 लाख आवेदन आ सकते हैं.

Bihar: CM Nitish Kumar launches Pension Scheme for Elderly People, Rs 400 will be given every month | बिहार: नीतीश सरकार का गरीब बुजुर्गों को तोहफा, मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का किया शुभारंभ, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का शुभारंभ किया.

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का शुभारंभ किया. योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब लोगों को प्रति माह 400 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रति माह 500 रुपये मिलेंगे. इस योजना की शुरुआत एक अगस्त को करने की समाज कल्याण विभाग की योजना थी. हालांकि, यह पहले ही शुरू कर दी गई है. 

बताया जाता है कि इस योजना के लिए अब तक करीब दो लाख लोगों ने आवेदन किया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस योजना के लिए करीब 32 से 35 लाख आवेदन आ सकते हैं. एक अप्रैल, 2019 से प्रभावी इस योजना का लाभ सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों को नहीं मिलेगा. योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 18,000 करोड रुपये का विशेष कोष बनाया है. इस योजना से गरीब बुजुर्गों को सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में माता-पिता की सेवा करना अब अनिवार्य हो गया है. जो बच्चे बूढे माता-पिता का अनादर करेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो माता-पिता की उपेक्षा करते हैं. इसलिए सरकार ने कानून बनाया है. यदि बच्चे माता-पिता का ख्याल नहीं रखते हैं तो माता-पिता एसडीओ के पास इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद मामले को जिलाधिकारी देखेंगे और कार्रवाई करेंगे. साथ ही कहा कि अब माता-पिता को अदालतों को चक्कर नहीं लगाना पडेगा. जिलाधिकारियों को शक्ति प्रदान कर दी गई है. साथ ही मामले का निबटारा भी 30 दिनों में हो जायेगा.

Web Title: Bihar: CM Nitish Kumar launches Pension Scheme for Elderly People, Rs 400 will be given every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे