सीएम नीतीश कुमार ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का किया स्वागत, कहा- जेडीयू करेगी समर्थन

By रुस्तम राणा | Published: July 16, 2022 10:13 PM2022-07-16T22:13:20+5:302022-07-16T22:18:59+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है। जदयू जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा।

Bihar CM Nitish Kumar expresses his party's support for NDA's Vice-Presidential candidate & West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar | सीएम नीतीश कुमार ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का किया स्वागत, कहा- जेडीयू करेगी समर्थन

सीएम नीतीश कुमार ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का किया स्वागत, कहा- जेडीयू करेगी समर्थन

Highlightsट्विटर पर बिहार सीएम ने जगदीप धनखड़ का किया स्वागतकहा हमारी पार्टी एनडीए के उम्मीदवार धनखड़ का करेगी समर्थन

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए का उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जरिए उनका समर्थन करने को कहा है। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्यपाल को देश का उप-राष्ट्रपति बनाए जाने की घोषणा की गई है। 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है। जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा। साथ ही इस ट्वीट में नीतीश कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी है।

इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ की घोषणा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे वीपी उम्मीदवार होंगे।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है। 

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar expresses his party's support for NDA's Vice-Presidential candidate & West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे