राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों को सीएम नीतीश कुमार ने सिरे से किया खारिज, कहा-मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं
By एस पी सिन्हा | Updated: February 22, 2022 17:46 IST2022-02-22T17:44:31+5:302022-02-22T17:46:48+5:30
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि विपक्ष उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना साझा उम्मीदवार बना सकता है.

सभी मुलाकातों का एजेंडा राष्ट्रपति चुनाव के जरिए भाजपा को झटका देने की रणनीति का हिस्सा है.
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जाने पर छिड़ी चर्चा के उन्होंने आज दो टूक कहा कि मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. इस बात में कोई दम नहीं है. ऐसा कुछ मेरे दिमाग में आइडिया भी नहीं है.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि विपक्ष उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना साझा उम्मीदवार बना सकता है. जुलाई में वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसी महीने प्रशांत किशोर और केसीआर के बीच मुलाकात हुई थी.
इसके बाद प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. वहीं पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने भी केसीआर के अलावा शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इन सभी मुलाकातों का एजेंडा राष्ट्रपति चुनाव के जरिए भाजपा को झटका देने की रणनीति का हिस्सा है.
ऐसे में च रही चर्चाओं के अनुसार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इस प्रस्ताव को रखा है. प्रशांत किशोर राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी चाहते हैं और नीतीश के समर्थन के लिए दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है.
इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा से भी सहमति बनाने का प्रयास करेंगे. राजनीतिक गलियारे में चल रही चर्चाओं के अनुसार प्रशांत किशोर ने अन्य नेताओं से नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने का सुझाव दिया है, जिसपर केसीआर तैयार हो गए और वो दक्षिण भारत के नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं. इस बीच नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर सियासी गलियारे में गर्मी बढ़ गई है.