लाइव न्यूज़ :

सीएम नीतीश कुमार ने पूरे किए 15 साल, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर राजद और कांग्रेस ने बोला हमला, जदयू का पलटवार

By एस पी सिन्हा | Updated: November 24, 2021 21:14 IST

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि किस बात का 15 साल बेमिसाल. 15 सालों में बिहार बेराजगारी का केंद्र बन गया है.

Open in App
ठळक मुद्दे15 दिनों में ही जहरीली शराब से 65 लोगों की मौत हो गई.कांग्रेस ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने एक भी सवाल का उत्तर नहीं दिया है.

पटनाः बिहार में नीतीश सरकार आज अपनी सरकार के डेढ़ दशक पूरा होने पर 15 साल बेमिसाल का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष राजद और कांग्रेस ने इसे 16 साल की नाकामयाबी का “जश्न-ए-फेल्योर” करार दिया है.

 

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा और नीतीश कुमार के काम को लेकर 21 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा मैंने इतने सवाल पूछा, लेकिन नीतीश कुमार ने एक भी सवाल का उत्तर नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है, लेकिन सराकर युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि प्रदेश में लगातार हत्या हो रही है. पत्रकारों की भी हत्या हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि किस बात का 15 साल बेमिसाल. 15 सालों में बिहार बेराजगारी का केंद्र बन गया है.

बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे.' तेजस्वी ने कहा उनका यह 15 साल बेमिसाल है. साथ ही तेजस्वी ने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि बिहार में मात्र 15 दिनों में ही जहरीली शराब से 65 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं दे रही.

उन्होंने कहा कि एक साल 500 लोगों की हत्या हो गई पर सरकार चुप बैठी है. उन्होंने नीतीश सरकार से 16 साल के काम का पूरा लेखा जोखा प्रस्तुत करने की मांग की है, वहीं साथ में यह भी पूछा है कि इतने सालो में बिहार में कितने लोगों को रोजगार मिला, कितने उद्योग धंधे स्थापित किए गए?

तेजस्वी ने कहा कि विगत 16 वर्षों से सभी क्षेत्रों और मानकों में राज्य को फिसड्डी साबित कर देश में बिहार को सबसे निचले पायदान पर पहुंचा दिया है. बिहार में हालत देश में सबसे खराब है. तीसरे नंबर की पार्टी के देश में एकमात्र मुख्यमंत्री से आज मैं उनसे निम्नलिखित 21 सवाल पूछ रहा हूं. उधर, कांग्रेस ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंद्रह साल के शासनकाल में जनता का बुरा हाल हो चुका है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा के न होने से बिहार अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि 15 साल के नीतीश कुमार के शासन काल में एकमात्र उपलब्धि नीतीश कुमार की यह रही है कि वें येन केन प्रकारेण सत्ता का नेतृत्व ले ले रहे हैं. जबकि उनके शासन काल में शिक्षित बेरोजगारों की भरमार, अपराधियों का अंबार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा भी बेकार और घोटालों का अंबार लगा हुआ है.

उनके ही सहयोगी भाजपा की केंद्र में सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर मोर्चे पर विफल हो चुका है ऐसी रिपोर्ट आई है. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कृषि अनुसंधान, उद्योग, कृषि आधारित उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं में बिहार विफल हो चुका है और रही सही कसर भ्रष्टाचार ने पूरी कर दी है.

तारिक ने कहा की बिहार देश का पहला राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री पर देश के प्रधानमंत्री स्वयं 55 घोटाले के आरोपी बताएं. उसके बाद उसी प्रधानमंत्री के सहयोग से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. मतलब साफ है कि मलाई दोनों लोग मिलकर खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में राज भवन बनाम सरकार का टकराव खुलेआम हो चुका है और यहां कुलपति भ्रष्टाचार के जुर्म में फरार हो रहे हैं.

बिहार के अनेक विश्वविद्यालयों में अवैध नियुक्ति, आउटसोर्सिंग और पैसों का फर्जीवाड़ा जिस प्रकार से प्रकाश में आया है, यह दर्शाता है कि राजभवन एवं सरकार मिलकर लूट की खुली छूट का मजा ले रहे हैं. बिहार के शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है, इसलिए बिहार के विश्वविद्यालय में हुए फर्जीवाड़ों की जांच सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से होनी ही चाहिए.

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटनातेजस्वी यादवआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका