मुझे सत्ता और पद की कोई लालसा नहीं, अखिलेश और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने कहा-मेरा प्रयास देश की भलाई के लिए काम करना, देखें वीडियो
By राजेंद्र कुमार | Updated: April 24, 2023 20:23 IST2023-04-24T20:21:16+5:302023-04-24T20:23:47+5:30
नीतीश कुमार ने लखनऊ में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में ‘जनविरोधी’ भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट करने का प्रयास.

विपक्षी एकता के मसले पर लंबी चर्चा हुई.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों चुनावों की सरगर्मी ज़ोरों पर हैं. ऐसे समय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी एकता को धार देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे.
नीतीश और तेजस्वी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विपक्षी एकता के मसले पर विचार विमर्श करने के बाद सीधे अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे. अखिलेश यादव से दोनों नेताओं की मुलाक़ात सपा मुख्यालय में हुई. अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेताओं के बीच पार्टी दफ्तर में विपक्षी एकता के मसले पर लंबी चर्चा हुई.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Deputy CM Tejashwi Yadav arrive at the Samajwadi Party (SP) office in Lucknow, Uttar Pradesh. SP chief Akhilesh Yadav receives them.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2023
Earlier today, the Bihar CM and Deputy CM met West Bengal CM Mamata Banerjee in Howrah. pic.twitter.com/CRLWEd6D2D
इस चर्चा के बारे में तीनों नेताओं ने मीडिया में खुलासा नहीं किया. नीतीश कुमार ने जरूर अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करने हुए ये साफ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं. मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग यहां इसलिए आए हैं ताकि विपक्षी एकता को लेकर अधिक से अधिक पार्टियों की एक राय हो.
जो लोग सिर्फ़ प्रचार करते हैं और काम नहीं करते हैं, उन्हें हटाने हुए हम अधिक से अधिक पार्टियों को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि बीजेपी से मुक्ति मिले. अभी बस इतना कहेंगे कि एक साथ अधिक से अधिक पार्टियों को मिलाकर लड़ेंगे तो हमारा फायदा होगा. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हम लोगों का तो यूपी से पुराना रिश्ता रहा है.
#WATCH | Lucknow, UP: They (BJP) want to change the history of India. They must know the history. They are not doing any work but just publicising. We are going to mobilise most of the opposition parties in coalition and fight the upcoming elections: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/OsmsPWjjfm
— ANI (@ANI) April 24, 2023
हम सब पुराने समाजवादी हैं. विपक्षी एकता के लिए क्या वह मायावती से भी मुलाक़ात करेंगे? इस सवाल का नीतीश ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया सिर्फ यही कहा कि अभी तो अखिलेश यादव से मुलाक़ात हो रही है. मीडियाकर्मियों द्वारा पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर बार -बार पूछे गए सवालों को लेकर नीतीश ने ज़ोर देते हुए यह कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे पीएम नहीं बनना है.
हम लोग जब एकजुट हो जायेंगे तब तय होगा हमारा नेता कौन होगा. पर मैं एक बात बता देना चाहता हूँ कि मैं इस रेस में नहीं हूं. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह लोकतंत्र पर खतरा है, महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है बीजेपी को हटाने के लिए हम आपके (नीतीश) साथ हैं. अखिलेश ने नीतीश कुमार के इस कथन पर सहमति जताई कि अगले चुनाव में सब एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो बहुत फायदा होगा. यह देश के हित में भी होगा.