Bihar: राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के गृह प्रवेश में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 15, 2025 17:05 IST2025-01-15T17:05:30+5:302025-01-15T17:05:40+5:30

आनंद मोहन दम्पत्ति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे हैं और आगे भी नचायेंगे।

Bihar: Chief Minister Nitish Kumar attended the housewarming ceremony of rebel RJD MLA Chetan Anand | Bihar: राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के गृह प्रवेश में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के गृह प्रवेश में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: राजद के बागी विधायक चेतन आनंद ने खरमास खत्म होते ही बुधवार को अपने नये सरकारी आवास में प्रवेश किया। चेतन आनंद को मिले सरकारी आवास के गृह प्रवेश के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे। उन्होंने चेतन आनंद सहित उनके माता-पिता जदयू सांसद लवली आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन को बधाई दी। आनंद मोहन दम्पत्ति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे हैं और आगे भी नचायेंगे।

आनंद मोहन से जब पूछा गया क्या बिहार में परिवर्तन होगा? तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं नीतीश कुमार बिहार से लेकर केंद्र की राजनीति को नचा रहे हैं, 20 साल से आगे भी नचायेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही सत्ता में रहेंगे। आगे विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में रहेंगे। पशुपति कुमार पारस की लालू यादव से मुलाकात पर आनंद मोहन ने कहा कि जिन्होंने मुलाकात किया उनसे पूछिए, जिनसे से मुलाकात हुई है उनसे पूछिए। 

वहीं, विधायक चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहुंचे थे, हमें आशीर्वाद दिया। हमें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का भोज है निश्चित और उसमें मुख्यमंत्री का आना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत आएगा। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही राजद ने चेतन आनंद सहित अन्य बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा था। लालू यादव की पार्टी ने कहा कि एक साल होने को आ गए हैं, लेकिन अभी तक दल-बदल कानून के तहत चेतन सहित अन्य बागी विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनकी सदस्यता जल्द से जल्द रद्द की जानी चाहिए। हालांकि सदस्यता रद्द करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। वहीं अब चेतन को नया सरकारी आवास भी मिल गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने गर्दनीबाग में मंत्रियों के लिए बनाए गए फ्लैट नंबर 12/20 को चेतन आनंद के नाम आवंटन किया है। 

दरअसल, पिछले वर्ष 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के समर्थन से बिहार में नई सरकार बना ली थी। इसके बाद फरवरी में विधानसभा में पेश बहुमत परीक्षण के दौरान राजद के टिकट पर शिवहर से विधायक का चुनाव जीते चेतन आनंद सहित कई अन्य राजद विधायकों ने पाला बदलकर नीतीश कुमार का समर्थन किया था। उसके बाद नीतीश की पार्टी जदयू में चेतन आनंद की मां लवली आनंद शामिल हो गई। उन्हें लोकसभा में जदयू ने शिवहर से उम्मीदवार बनाया और वे जितने में सफल रहीं।

Web Title: Bihar: Chief Minister Nitish Kumar attended the housewarming ceremony of rebel RJD MLA Chetan Anand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे