सीबीआई गरीब परिवार को परेशान कर रही है, तेजस्वी ने कहा-राजद प्रमुख लालू यादव को गाली दी जा रही...

By एस पी सिन्हा | Published: August 25, 2022 06:21 PM2022-08-25T18:21:49+5:302022-08-25T18:25:38+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि कल CBI, ED, आयकर विभाग की कई जगह रेड पड़ी। उसी दिन रेड पड़ी जिस दिन हमें बहुमत सिद्ध करना था। अर्बन क्यूब मॉल के बारे में कहा जा रहा है कि ये तेजस्वी का है। कंपनी के शेयर होल्डर की लिस्ट में कहीं भी मेरा नाम नहीं है।

bihar cbi raid ed income tax Tejashwi Yadav said harassing poor families RJD chief Lalu Yadav is being abused | सीबीआई गरीब परिवार को परेशान कर रही है, तेजस्वी ने कहा-राजद प्रमुख लालू यादव को गाली दी जा रही...

सीबीआई जांच के बहाने उन्हें परेशान कर ही है। उन लोगों से मारपीट की जा रही है।

Highlights2024 के चुनाव में 40 के 40 सीट महागठबंधन के पास आयेगी।तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है।

पटनाः सीबीआई द्वारा राजद नेताओं के यहां की गई कार्रवाई के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज मीडिया के सामने आये। राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है। वो किसी और के नाम पर है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं। 15 साल बाद सीबीआई जागी है। तेजस्वी यादव ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं।

तेजस्वी ने कहा कि राजद नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है। वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे में ग्रुप डी के तहत जिन लोगों को नौकरियां मिली थीं, वे गरीब परिवारों से हैं। अब सीबीआई जांच के बहाने उन्हें परेशान कर ही है। उन लोगों से मारपीट की जा रही है।

तेजस्वी ने कहा कि क्या सीबीआई वालों के खुद के परिवार नहीं हैं? क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी ही रहेंगे, कभी रिटायर्ड नहीं होंगे? जब सत्ता बदलेगी तब उनका क्या होगा? आपको संवैधानिक संस्था की जिम्मेदारी मिली है, उसे ठीक से निभाइए। सीबीआई के प्रति अब लोगों का विश्वास खत्म हो गया है। 

उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए, लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कोई गलत नहीं किया है। हमारे खिलाफ न जाने कितनी प्राथमिकी दर्ज करवा दी गईं, ढाई दशक से हम लोग छापे देख रहे हैं। महागठबंधन से भाजपा डर गई है, ये सिलसिला चलता रहेगा। ये लोग (भाजपा) बेशर्मी पर आ गए हैं, हद पार कर लिए हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये बिहार है, यहां जबरन कोई काम नहीं होता है। सीबीआई और ईडी डराकर कुछ नहीं कर पाएगी। बिहार वाले सबकुछ ठीक-ठाक कर देते हैं। ये अभी शुरुआत है, ये लोग अपनी लीला दिखा रहे हैं, जनता जब आंदोलन शुरू करेगी तो सबको पता चल जाएगा।

भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है और ये अब अकेले रह गए हैं। 2024 के चुनाव में 40 के 40 सीट महागठबंधन के पास आयेगी। बीजेपी वाले अपना नाटक दिखा रही है, उसका जवाब बिहार के जनता जवाब देगी। "ई बिहार ह, इहां सब कुछ के हिसाब होला।" 

Web Title: bihar cbi raid ed income tax Tejashwi Yadav said harassing poor families RJD chief Lalu Yadav is being abused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे