बिहार: क्या तेजस्वी यादव सीएम बन सकते हैं? इस सवाल पर जानिए क्या बोले TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा, Video

By रुस्तम राणा | Published: February 23, 2023 04:49 PM2023-02-23T16:49:15+5:302023-02-23T16:49:15+5:30

टीएमसी नेता शत्रुघ्न ने कहा कि वह (तेजस्वी यादव) बहुत अच्छा लड़का है। वह योग्य है। उसे विरासत में लालू जी से जो मिला है वह तो है लेकिन अब उसके पास तजुर्बा भी है। सिन्हा ने कहा, सीएम-पीएम बनने के लिए आईएएस-आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है।

Bihar: Can Tejashwi Yadav become CM? Know what TMC leader Shatrughan Sinha said on this question | बिहार: क्या तेजस्वी यादव सीएम बन सकते हैं? इस सवाल पर जानिए क्या बोले TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा, Video

बिहार: क्या तेजस्वी यादव सीएम बन सकते हैं? इस सवाल पर जानिए क्या बोले TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा, Video

Highlightsटीएमसी नेता ने कहा कि वह (तेजस्वी यादव) बहुत अच्छा लड़का है, वह योग्य हैसिन्हा ने कहा, सीएम-पीएम बनने के लिए आईएएस-आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं हैउन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने पर दी शुभकामनाएं

पटना: बिहार की वर्तमान सियासत को लेकर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को अपनी राय दी। एएनआई से बातचीत के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं? तो इस सवाल पर टीएमसी नेता ने कहा कि वह (तेजस्वी यादव) बहुत अच्छा लड़का है। वह योग्य है। उसे विरासत में लालू जी से जो मिला है वह तो है लेकिन अब उसके पास तजुर्बा भी है। सिन्हा ने कहा, सीएम-पीएम बनने के लिए आईएएस-आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। आपके पास समर्थन व संख्या है तो आप भी बन सकते हैं। 

वहीं जदयू से निकलकर उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी बनाने पर सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं दी। टीएमसी नेता ने कहा कि कुशवाहा जी अच्छे वक्ता हैं, उनकी राजनीतिक सूझबूझ काफी है। उनकी समाज में कितनी पकड़ है मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन समय का चक्र किसके नाम के आगे लॉटरी का टिकट लेकर आए यह आज कहना मुश्किल है। मेरी उनके साथ भी शुभकामनाएं हैं।


 

Web Title: Bihar: Can Tejashwi Yadav become CM? Know what TMC leader Shatrughan Sinha said on this question

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे