बिहार मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को एक सीट मिलने का किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: February 16, 2023 15:57 IST2023-02-16T15:47:02+5:302023-02-16T15:57:12+5:30

उन्होंने कहा कि चार पार्टी सरकार में है तीन पार्टी नहीं है, जो तीन दल है ये उनका निर्णय होगा कि वह शामिल होंगे या नहीं। 

Bihar cabinet will soon be expanded Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav announced that Congress will get one seat | बिहार मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को एक सीट मिलने का किया ऐलान

फाइल फोटो

Highlightsबिहार मंत्रीमंडल का जल्द हो सकता है विस्तारउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर दिया बयान तेजस्वी यादव का कहना है कि मंत्रीमंडल में कांग्रेस के एक मंत्री को जगह दी जा सकती है

पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट में दो और मंत्री पद लेने के कांग्रेस के ख्वाब पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली से आज पटना लौटने के बाद इसका संकेत दे दिया। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस को दो नहीं बल्कि एक और मंत्री पद मिलेगा। एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार ने कहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर निर्णय आप लेंगे तो तेजस्वी यादव ने कहा, "गठबंधन होता है तो उसमें अलायंस पार्टनर जो होते हैं। अपने-अपने कौन मंत्री होंगे इसका निर्णय तो पार्टी ही लेती है। चाहे कोई भी दल हो।" उन्होंने कहा कि चार पार्टी सरकार में है तीन पार्टी नहीं है, जो तीन दल है ये उनका निर्णय होगा कि वह शामिल होंगे या नहीं। 

पहले यह तय हुआ था कि कांग्रेस का एक मंत्री जब विस्तार होगा तो बनाया जाएगा और यह तो उस समय घोषणा हुई थी। वहीं, लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि पहले से वो बेहतर हैं। मगर बोन सर्जरी इन्फेक्शन के चांसेस ज्यादा रहते है। उसको देखते हुए हम लोग उनका ख्याल रख रहे हैं। 

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वो झारखंड गए तो हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात हुई। दिल्ली गए तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई और जब दो नेता बैठते हैं तो बात तो होती है कि देश में क्या चल रहा है? क्या हो रहा है? देश मे जो राजनीतिक माहौल है उसी पर बातचीत हुई है। 

इसके अलावा लोकसभा को लेकर अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा ठीक है उनका अपना कहना है, लेकिन डर तो है 2024 का। वे चाहे जो भी बोले पर उनके मन में डर तो है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कोसबसे मजबूत पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ कोई अकेले चुनाव नहीं लड़ना चाहता है।

Web Title: Bihar cabinet will soon be expanded Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav announced that Congress will get one seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे