लाखों छात्रों को तोहफा, प्रारंभिक परीक्षा में 100 रुपये शुल्क और मुख्य परीक्षा में 0 रुपये, बिहार मंत्रिमंडल नेप्रस्ताव को दी मंजूरी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2025 13:02 IST2025-08-19T13:02:04+5:302025-08-19T13:02:54+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Bihar Cabinet approves proposal charge Rs 100 fee preliminary examination of all recruitment exams | लाखों छात्रों को तोहफा, प्रारंभिक परीक्षा में 100 रुपये शुल्क और मुख्य परीक्षा में 0 रुपये, बिहार मंत्रिमंडल नेप्रस्ताव को दी मंजूरी

photo-lokmat

Highlightsमुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।पांच सितारा एक रिजॉर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।सोशल मीडिया पर इस संबंध में सरकार की योजनाओं की घोषणा की थी।

पटनाः बिहार मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये के एकसमान शुल्क के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर इस संबंध में सरकार की योजनाओं की घोषणा की थी। राज्य मंत्रिमंडल ने नालंदा के राजगीर शहर में पांच सितारा दो होटल और वैशाली में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पांच सितारा एक रिजॉर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

Web Title: Bihar Cabinet approves proposal charge Rs 100 fee preliminary examination of all recruitment exams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे