असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को तोड़ने वाले विधायक शाहनवाज आलम को मंत्री पद
By एस पी सिन्हा | Updated: August 16, 2022 17:42 IST2022-08-16T17:40:06+5:302022-08-16T17:42:35+5:30
Bihar Cabinet: अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा के विधायक शाहनवाज आलम 2020 में दूसरी बार एआईएमआईएम पार्टी की टिकट से विधायक बने थे।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से महागठबंधन की सरकार में इन्हें मंत्री बनाने का आग्रह किया।
पटनाः असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को तोड़कर राजद का हाथ मजबूत करने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के बेटे विधायक शाहनवाज आलम को राजद ने मेहताना स्वरूप मंत्री बना दिया है। अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा के विधायक शाहनवाज आलम 2020 में दूसरी बार एआईएमआईएम पार्टी की टिकट से विधायक बने थे।
उन्होंने अपने भाई पूर्व सांसद सरफराज आलम को हराकर सनसनी मचा दी थी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने चार विधायक को राजद में शामिल कराने में शाहनवाज की बड़ी भूमिका रही। इस कारण ये राजद नेता तेजस्वी यादव के प्रिय और करीबी हो गये। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से महागठबंधन की सरकार में इन्हें मंत्री बनाने का आग्रह किया।
शाहनवाज आलम को बिहार का आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद शाहनवाज के बड़े भाई सरफराज आलम ने जोकीहाट विधानसभा से त्यागपत्र देकर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की।
इसके बाद पहली बार घर में जद्दोजहद के बाद शाहनवाज वर्ष 2018 में जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव जीते। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद से टिकट नहीं मिलने से एआईएमआईएम से चुनाव लड़कर बड़े भाई राजद प्रत्याशी सरफराज आलम को हरा दिया। लेकिन उन्होंने दल तोड़कर राजद का दामन थाम लिया। अब वह मंत्री पद से नवाजे गये हैं।