बिहार उपचुनाव 2021: कुशेश्वरस्थान में जदयू ने पिछड़ने के बाद अब बनाई बढ़त, तारापुर में राजद आगे, जानें अपडेट

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2021 10:29 AM2021-11-02T10:29:32+5:302021-11-02T10:37:09+5:30

Bihar by-election result 2021: तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। ये दोनों सीट मेवालाल चौधरी और शशि भूषण हजारी के निधन से खाली हुए थे

Bihar by election result 2021 update Tarapur and KusheshwarAsthan RJD vs JDU | बिहार उपचुनाव 2021: कुशेश्वरस्थान में जदयू ने पिछड़ने के बाद अब बनाई बढ़त, तारापुर में राजद आगे, जानें अपडेट

फाइल फोटो

Highlightsकुशेश्वरस्थान में राजद ने शुरुआती चार राउंड में बढ़त बनाई हुई थी, पांचवें राउंड के बाद जदयू को बढ़ततारापुर में राजद की बढ़त बरकरार, कुछ घंटों में फाइनल नतीजे आने की उम्मीद।

पटना: तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मतों की गिनती आज जारी है। बिहार के मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे।

लालू के लंबे समय बाद चुनावी रैलियों में उतरने से यहां मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। वहीं कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में खींचतान और दोनों की ओर से अपने उम्मीदवार खड़े करने की वजह से ये उपचुनाव चर्चा में रहा है।

Bihar by-election result 2021: कौन आगे, कौन पीछे

तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है। दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मत डाले गए थे। ये दोनों सीट मेवालाल चौधरी और शशि भूषण हजारी के निधन से खाली हुए थे। तारापुर में 49 प्रतिशत जबकि कुशेश्वरस्थान में 50 फीसदी मतदान हुआ था।

दरअसल, कुशेश्वरस्थान में राजद ने शुरुआत के चार राउंड में बढ़त बनाई हुई थी लेकिन अब पांचवे राउंड की गिनती के बाद जदयू ने बढ़त बना ली है। पांचवे राउंड में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 426 मतों से आगे हैं। यहां आरजेडी के उम्मीदवार गणेश भारती और कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार मैदान में हैं।

दूसरी ओर तारापुर में राजद उम्मीदवार अरुण कुमार तीन राउंड के बाद आगे चल रहे हैं। यहां से जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह मैदान में हैं। कांग्रेस ने राजेश कुमार मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा था।

दूसरी ओर राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना में शुरुआती रूझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उदयलाल डांगी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) से 1,269 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं, धरियावद में कांग्रेस उम्मीदवार नगराज मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के खेत सिंह से 584 मतों से आगे चल रहे हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Bihar by election result 2021 update Tarapur and KusheshwarAsthan RJD vs JDU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे