Bihar Bridge Collapses: बांके नदी पर बना पुल धड़ाम, नीतीश सरकार में क्या चल रहा?, आवागमन बाधित और लोग परेशान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 3, 2024 14:50 IST2024-08-03T14:49:38+5:302024-08-03T14:50:31+5:30

Bihar Bridge Collapses: चोरौत-पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव से होकर गुजरने वाली रातों नदी में बने दोनों नये डायवर्सन के ध्वस्त हो गए, जिससे लोगों का आवागमन बाधित है।

Bihar Bridge Collapses pool built Banke river collapsed what Nitish government traffic disrupted people upset | Bihar Bridge Collapses: बांके नदी पर बना पुल धड़ाम, नीतीश सरकार में क्या चल रहा?, आवागमन बाधित और लोग परेशान

photo-lokmat

Highlightsसोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के इंदरवा गांव के पास बांके नदी पर यह पुल बना था।पुल दलकावा जाने वाली मुख्य सड़क को जोड़ रहा था। पुल के टूटते ही वाहनों का परिचालन ठप हो गया।

Bihar Bridge Collapses: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से पुलों के धराशाई होने के जारी क्रम में अब सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में बांके नदी पर बना आरसीसी पुल अचानक गिर गया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं चोरौत-पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव से होकर गुजरने वाली रातों नदी में बने दोनों नये डायवर्सन के ध्वस्त हो गए, जिससे लोगों का आवागमन बाधित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के इंदरवा गांव के पास बांके नदी पर यह पुल बना था। पुल दलकावा जाने वाली मुख्य सड़क को जोड़ रहा था। गनीमत है कि जिस समय पुल टूट रहा था उस समय उसपर कोई व्यक्ति नहीं था। नहीं तो जानमाल का भी नुकसान हो सकता था। वहीं इस पुल के टूटते ही वाहनों का परिचालन ठप हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क भुतही से लोहखर मढिया होते हुए मुशहरनिया वीरता, पुरन्दाहा, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा से नेपाल सीमा सहोरबा बाजार तक का मेन रूट है। इस पुल के गिरने से अब प्रखंड मुख्यालय में आने-जाने वाले कई गांव में रहने वाले हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी होगी।

उधर, जिले में ही चोरौत-पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव से होकर गुजरने वाली रातों नदी में बने दोनों नये डायवर्सन के ध्वस्त हो गए। जिसके बाद से आवागमन पूरी तरह से ठप है। वहीं सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के पुरनदाहा राजवाड़ा स्थित झीम नदी पर चचरी के पुल के सहारे लोग चलने को मजबूर हैं। चचरी का यह पुल भी अब 10 से 15 मीटर में टूटकर ध्वस्त हो चुका है।

उसके बावजूद स्कूली बच्चे टूटी हुई चचरी के ऊपर से स्कूल आ और जा रहे हैं। झीम नदी पर बना चचरी का पुल टूट गया है। चचरी के पुल के नीचे से पानी का तेज बहाव चल रहा है। बता दें कि नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इसके कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

Web Title: Bihar Bridge Collapses pool built Banke river collapsed what Nitish government traffic disrupted people upset

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे