Bihar Bridge Collapse: बधाई हो पीएम मोदी और सीएम नीतीश! 9 दिन में 5 पुल, बिहार में डबल इंजन सरकार, तेजस्वी यादव का तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: June 29, 2024 15:55 IST2024-06-29T15:54:09+5:302024-06-29T15:55:19+5:30

Bihar Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 6 दलों वाली डबल इंजन धारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 9 दिन में 5 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमयी उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Bihar Bridge Collapse badhai ho pm narendra modi cm nitish kumar Congratulations Only 5 bridges collapsed in 9 days Tejashwi Yadav jibe double engine government | Bihar Bridge Collapse: बधाई हो पीएम मोदी और सीएम नीतीश! 9 दिन में 5 पुल, बिहार में डबल इंजन सरकार, तेजस्वी यादव का तंज

file photo

Highlights ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” न कह कर “शिष्टाचार” कह रहे हैं।सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते?पुलों के जल समाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफा दें।

Bihar Bridge Collapse: बिहार में लगातार एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनोखे अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने बिहार में महज 9 दिन में 5 पुल गिरने को लेकर डबल इंजन सरकार को बधाई दी। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 9 दिन में केवल और केवल 5 पुल ही गिरे हैं। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 6 दलों वाली डबल इंजन धारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 9 दिन में 5 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमयी उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” न कह कर “शिष्टाचार” कह रहे हैं। विपक्षियों को भ्रष्टाचार का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-1 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते? पुलों के जल समाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफा दें। बता दें कि, बिहार में मात्र 9 दिन 5 पुल जल समाधि ले लिए हैं।

बीते 18 जुलाई को पड़ोसी जिले अररिया में एक पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया था। इससे उसके निर्माण कार्य पर जमकर सवाल उठे। इसके बाद 23 जून को पश्चिम चंपारण जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया था।

22 जून को सीवान के महराजगंज में भी ऐसा ही हादसा हुआ और एक छोटा पुल गंडक नहर में समा गया। 27 जून को किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित बांसबड़ी गांव के पास श्रवण चौक में नदी पर बना एक पुल बाढ़ के पानी में धंस गया। वहीं बीते दिन मधुबनी जिले में एक निर्माणाधीन पुल जल में समा गया।

Web Title: Bihar Bridge Collapse badhai ho pm narendra modi cm nitish kumar Congratulations Only 5 bridges collapsed in 9 days Tejashwi Yadav jibe double engine government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे