Bihar Bridge Collapse: बधाई हो पीएम मोदी और सीएम नीतीश! 9 दिन में 5 पुल, बिहार में डबल इंजन सरकार, तेजस्वी यादव का तंज
By एस पी सिन्हा | Updated: June 29, 2024 15:55 IST2024-06-29T15:54:09+5:302024-06-29T15:55:19+5:30
Bihar Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 6 दलों वाली डबल इंजन धारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 9 दिन में 5 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमयी उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

file photo
Bihar Bridge Collapse: बिहार में लगातार एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनोखे अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने बिहार में महज 9 दिन में 5 पुल गिरने को लेकर डबल इंजन सरकार को बधाई दी। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 9 दिन में केवल और केवल 5 पुल ही गिरे हैं। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 6 दलों वाली डबल इंजन धारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 9 दिन में 5 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमयी उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।
𝟗 दिन के अंदर बिहार में यह 𝟓वाँ पुल गिरा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 28, 2024
मधुबनी-सुपौल के बीच भूतही नदी पर वर्षों से निर्माणाधीन पुल गिरा। क्या आपको पता लगा? नहीं तो, क्यों? बूझो तो जाने? #Bihar#Bridgepic.twitter.com/IirnmOzRSo
इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” न कह कर “शिष्टाचार” कह रहे हैं। विपक्षियों को भ्रष्टाचार का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-1 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते? पुलों के जल समाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफा दें। बता दें कि, बिहार में मात्र 9 दिन 5 पुल जल समाधि ले लिए हैं।
बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की… pic.twitter.com/Jj8cVPwKlY
बीते 18 जुलाई को पड़ोसी जिले अररिया में एक पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया था। इससे उसके निर्माण कार्य पर जमकर सवाल उठे। इसके बाद 23 जून को पश्चिम चंपारण जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सदाचार के कारण मात्र 10 दिन के अंदर बिहार में करोड़ों की लागत से निर्मित और निर्माणाधीन केवल 4 ही पुल गिरे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 28, 2024
बीजेपी/NDA की सरकार है तो सत्ता पक्ष और उनका अभिन्न अंग गोदी मीडिया इसे भ्रष्टाचार तो कदापि ही नहीं सकते।… https://t.co/Iv8WgqsMi2
22 जून को सीवान के महराजगंज में भी ऐसा ही हादसा हुआ और एक छोटा पुल गंडक नहर में समा गया। 27 जून को किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित बांसबड़ी गांव के पास श्रवण चौक में नदी पर बना एक पुल बाढ़ के पानी में धंस गया। वहीं बीते दिन मधुबनी जिले में एक निर्माणाधीन पुल जल में समा गया।