बिहार : नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास बम फटा, एक की मौत

By भाषा | Updated: December 9, 2021 20:15 IST2021-12-09T20:15:42+5:302021-12-09T20:15:42+5:30

Bihar: Bomb explodes near Nathnagar railway station, one dead | बिहार : नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास बम फटा, एक की मौत

बिहार : नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास बम फटा, एक की मौत

भागलपुर (बिहार), नौ दिसंबर बिहार के भागलपुर-जामलपुर रेल खंड पर नाथनगर रेल स्टेशन के निकट बृहस्पतिवार को रेल पटरी के समीप हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक विनय राम ने बताया कि मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि एसएस बालिका उच्च विद्यालय की चहारदीवारी से सटे रेल पटरी के पास उक्त बम को लाल रंग के एक थैले के अंदर स्टील के एक टिफिन बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि संभवतः कचरा चुनने वाले बच्चे ने बैग को खोलने का प्रयास किया, जिससे बम में विस्फोट हो गया।

हादसे में धायल लड़के की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है। कबीरपुर इलाका निवासी लड़के को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शरारती तत्वों ने वहां बमछुपाकर रखा होगा।

पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Bomb explodes near Nathnagar railway station, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे