बिहार : सिकरहना नदी में नाव पलटी, एक किशोरी की मौत, तीन अन्य लापता

By भाषा | Updated: September 26, 2021 18:55 IST2021-09-26T18:55:41+5:302021-09-26T18:55:41+5:30

Bihar: Boat capsizes in Sikarhana river, one teenager killed, three others missing | बिहार : सिकरहना नदी में नाव पलटी, एक किशोरी की मौत, तीन अन्य लापता

बिहार : सिकरहना नदी में नाव पलटी, एक किशोरी की मौत, तीन अन्य लापता

मोतिहारी (बिहार), 26 सितंबर हार के पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र में रविवार को सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से उसपर सवार 12 साल की एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग अभी लापता हैं।

सिकरहना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक किशोरी का नाम चांदनी कुमारी है, वह गोडिया गांव के माली भगत की पुत्री है। पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि उक्त नाव पर 14 लोग सवार थे जो दैनिक कार्य को लेकर सिकरहना नदी पार कर रहे थे।

कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि हादसे में लापता तीन अन्य लोगों की तलाश एनडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है जबकि बाकी अन्य तैर कर नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Boat capsizes in Sikarhana river, one teenager killed, three others missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे