Bihar Boards Results 2018: इसी महीने के अंत तक आ सकते हैं मैट्रिक के रिजल्ट, 5 अप्रैल तक जांची जाएंगी कॉपियां

By धीरज पाल | Published: April 3, 2018 09:01 PM2018-04-03T21:01:14+5:302018-04-04T09:24:39+5:30

Bihar Board Matric Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 5 अप्रैल तक पूरा किया जा सकता है।

Bihar Board Matric Result 2018: likely to be declared soon in April or may first week | Bihar Boards Results 2018: इसी महीने के अंत तक आ सकते हैं मैट्रिक के रिजल्ट, 5 अप्रैल तक जांची जाएंगी कॉपियां

Bihar Boards Results 2018: इसी महीने के अंत तक आ सकते हैं मैट्रिक के रिजल्ट, 5 अप्रैल तक जांची जाएंगी कॉपियां

बिहार, 3 मार्च: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल महीने के अंत में घोषित कर सकती है। बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन की प्रक्रिया 5 अप्रैल तक पूरी होने की संभावना जताई है। बता दें कि बीएसईबी ने मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन की अंतिम तिथि 29 मार्च को रखी थी। लेकिन बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड के मुताबिक इसकी तिथि बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी है। इसलिए कॉपियों की मूल्यांकन के कार्य में तेजी बरती गई है। 

अप्रैल महीने की अंतिम तारीख तक आ सकते हैं मैट्रिक के परिणाम

बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड ने अगर कॉपियों का मूल्याकंन 5 अप्रैल तक पूरी कर देता है तो परिणाम अप्रैल महीने के अंतिम तारीख तक आ सकते हैं। बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर इस महीने में परिणाम घोषित नहीं होते हैं तो अगले मई के पहले सप्ताह में जारी हो जाएगा।  

985 परीक्षार्थियों को किया गया था निष्काषित 

बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया था। छह फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में राज्यभर से 985 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।  समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर कहा था कि सबसे अधिक 104 परीक्षार्थी गया जिले से निष्कासित किए गए।

इस दौरान 24 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया था और तीन पर्यवेक्षकों पर भी नकल करवाने में शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे, लेकिन नकल को लेकर हुई सख्ती के चलते लगभग 24,000 परीक्षार्थी नदारद रहे।

English summary :
Bihar Boards Results 2018:Bihar Board Matric Result 2018 is likely to be declared soon in April on www.biharboard.net, www.biharboard.bih.nic.in


Web Title: Bihar Board Matric Result 2018: likely to be declared soon in April or may first week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे