बिहार: अवैध रूप से पटाखा बनाने के दौरान बड़ा धमाका, एक युवती समेत कई मवेशियों की मौत, घरों की उड़ गई छतें

By एस पी सिन्हा | Updated: September 21, 2019 15:53 IST2019-09-21T15:53:55+5:302019-09-21T15:53:55+5:30

बिहार के पश्चिम चंपारण के एक गांव में शनिवार (21 सितंबर) को कथित तौर पर अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखे के दौरान धमाका हो गया। धमाके ने एक युवती और कई मवेशियों की जान ले ली। कहा जा रहा है कि धमाके से कई लोग घायल हुए हैं और इलाके में घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Bihar: Blast during illegal Crackers Manufacturing, one man and many cattles succumbed to death | बिहार: अवैध रूप से पटाखा बनाने के दौरान बड़ा धमाका, एक युवती समेत कई मवेशियों की मौत, घरों की उड़ गई छतें

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के पश्चिम चंपारण के एक गांव में शनिवार (21 सितंबर) को कथित तौर पर अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखे के दौरान धमाका हो गया। धमाके ने एक युवती और कई मवेशियों की जान ले ली। कहा जा रहा है कि धमाके से कई लोग घायल हुए हैं और इलाके में घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के नौतन प्रखंड का हरदीपट्टी गांव आज सुबह बम विस्फोट से दहल उठा. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि एक किलोमीटर तक का इलाका थर्रा उठा और पूरे गांव में अंधेरा छा गया. बम बनाने के दौरान हुए इस जबर्दस्त विस्फोट में कई घरों की छतें उड़ गईं. इस घटना में जहां एक युवती के चिथड़े उड़ गए वहीं चार लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. इस विस्फोट में एक दर्जन से अधिक बकरियों और अन्य जानवरों की मौत हो गई है. पूरा इलाका तहस-नहस हो चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पटाखा बनाने के दौरान हुई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हादसे में मारे गए मृतक की पहचान नुरैन मियां के तौर पर हुई है जबकि इस घटना मे अनवारूल मियां, मुख्तार मियां, मेराज अंसारी, नजया खातुन गम्भीर रूप मे जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बेतिया अस्पताल में भेजा गया है.

धमाका इतना तेज था कि इससे अगल-बगल के चार लोगों का घर भी ध्वस्त हो गया. इस विस्फोट और धमाके में दर्जनों मवेशियों के भी मारे जाने की खबर है.

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है जो घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस इस मामले को पटाखा बनाने के दौरान हुआ धमाका बता रही है. जिस इलाके में ये घटना हुई है वहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है. विस्फोट की घटना से आसपास के कई मकान हिल गए और इलाके में दहशत का माहौल है.

बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि लोग उसे समझ पाते तब तक नुरैन मियां के घर के आसपास का क्षेत्र धुएं से घिर गया. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. गांव में भगदड़ मच गयी. कुछ देर बाद जब लोग नुरैन मियां के घर के पास पहुंचे, तो नुरैन का शरीर पूरी तरह काला हो गया था. वहीं, नुरैन के पड़ोसी अनारुल का घर विस्फोट के प्रभाव से ध्वस्त हो गया, जिससे मलबे में दब कर अनरुल, उसका पुत्र मेराज शब्बू आरा, मुख्तार मियां घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया.

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे नौतन थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गये. विस्फोट बम का है या अन्य कारणों से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि नुरैन मियां वर्षों से पटाखा निर्माण का काम करता था. इसी दौरान विस्फोट हुआ है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है. एसडीपीओ ने बताया कि बम विस्फोट में एक युवक की मौत हुई है. आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title: Bihar: Blast during illegal Crackers Manufacturing, one man and many cattles succumbed to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे