बिहार के खनन विभाग में शुरू हुआ माफिया राज, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंत्री रामानंद यादव को हटाने की मांग की

By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2022 16:07 IST2022-09-08T16:06:40+5:302022-09-08T16:07:45+5:30

राजद का संबंध बालू माफियाओं से होने का सबूत पेश करते हुए भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव और पूर्व विधायक अरुण यादव का लालू परिवार से काफी करीबी का संबंध है।

bihar bjp mp sushil kumar modi attack cm nitish kumar jdu rjd Mafia Raj start mining department removal minister Ramanand Yadav | बिहार के खनन विभाग में शुरू हुआ माफिया राज, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंत्री रामानंद यादव को हटाने की मांग की

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूचिता की बात करते हैं तो हमने जो सवाल उठाए हैं, उसका जवाब दें।

Highlightsराबड़ी देवी के 8 फ्लैट को बालू माफिया ने खरीदा था।बालू से अवैध कमाई से पार्टी विशेष की तिजोरी को भरा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खनन मंत्री रामानंद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

पटनाःबिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की है। साथ ही खान एवं भूतत्व विभाग राजद कोटे से लेने का आग्रह किया है। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूचिता की बात करते हैं तो हमने जो सवाल उठाए हैं, उसका जवाब दें।

 

उन्होंने कहा कि राजद विधायक रीतलाल यादव के लोग खनन विभाग के अधिकारी को धमकी दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि इस विभाग के मंत्री रामानंद यादव हैं जिन पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रंगदारी से जुड़ी धारा उनपर है। जिसमें दस वर्ष की सजा का प्रावधान है। अवैध हथियार रखने, पुलिस से हथियार छिनना, चोरी का समान रखने का भी आरोप उन पर लगे हैं।

उन्होंने राजद का संबंध बालू माफियाओं से होने का सबूत पेश करते हुए कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव और पूर्व विधायक अरुण यादव का लालू परिवार से काफी करीबी का संबंध है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 8 फ्लैट को बालू माफिया ने खरीदा था। बालू से अवैध कमाई से एक पार्टी विशेष की तिजोरी को भरा जा रहा है।

इस धंधे में राजद के लोग शामिल हैं। खनन विभाग, जिसके अंदर ही बालू का कारोबार होता है, उस विभाग का मंत्री रामानंद यादव को बनाया गया। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खनन मंत्री रामानंद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। सुशील मोदी ने कहा कि अब खनन विभाग के पदाधिकारियों को ऑफिस में घुसकर धमकी दी जा रही है।

पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार फरार हैं। वह अपने मॉल में ठाठ से बैठे हुए हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसी तरह से खनन अधिकारी को धमकी देने वाले माफिया जिनका आका सरकार में बैठे हुए हैं, उन पर कोई कार्रवाई होगी? उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि दूध की रखवाली बिल्ली को.....? ऐसा ही हुआ है।

खनन विभाग उस पार्टी और व्यक्ति को दिया गया, जिसका पूरा संबंध बालू माफिया से है। मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि खान एवं भूतत्व विभाग को जदयू या कांग्रेस को दिया जाए। ऐसा इसलिए कि बालू माफिया का सीधा संबंध राजद से है।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुद्दों पर बात करें, इधर- उधर की बात न करें। हमने यह प्वाइंट्स उठाए हैं, उसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि हम पर रामानंद यादव ने आरोप लगाए थे। इस पर उन्हें नोटिस दिया गया है। दो-चार दिनों में मानहानि का केस भी दर्ज किया जाएगा। इसी तरह के आरोप मनोज झा ने लगाए थे। हम ने मानहानि का मुकदमा किया था। कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही संज्ञान लिया है।

Web Title: bihar bjp mp sushil kumar modi attack cm nitish kumar jdu rjd Mafia Raj start mining department removal minister Ramanand Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे