बिहार में भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन ले सरकार

By एस पी सिन्हा | Updated: February 25, 2022 21:07 IST2022-02-25T21:05:54+5:302022-02-25T21:07:04+5:30

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल चुका है, वहीं चले जाएं. उन्होंने कहा कि यहां रहेंगे तो दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा.

Bihar BJP MLA Haribhushan Thakur says government should snatch voting rights from Muslims | बिहार में भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन ले सरकार

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दिया विवादित बयान (फोटो- ट्विटर)

पटना: बिहार में बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान सुर्खियों में है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए. ऐसे में विधायक के बेलगाम बयानों से परेशान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट लिखकर नसीहत दी है. 

उन्होंने बचौल का नाम लिए बिना कहा है कि बोलने की आजादी की आड़ में बेलगाम बयान देना अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

दरअसल, भाजपा विधायक ने कहा है कि मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल चुका है, वहीं (पाकिस्तान) चले जाएं. उन्होंने कहा कि यहां रहेंगे तो दूसरे दर्जे के का नागरिक बनकर रहना होगा. भाजपा विधायक ने मुसलमानों को मानवता का दुश्मन तक बता डाला और कहा कि वह पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. 

हरिभूषण ठाकुर का यह बयान बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले आया. विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने भाजपा विधायक से एआईएमआईएम विधायकों की ओर से जनसंख्या के आधार पर भागीदारी की मांग को लेकर सवाल किया तो विधायक ने कहा कि मेरा कहना है कि 1947 में देश का विभाजन हुआ, धर्म के नाम पर. उन्हें दूसरा देश मिल गया. अब दूसरे देश में चले जाएं. अगर यहां रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके मतदान के अधिकार को खत्म कर दिया जाए. वह दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि आईएसआई का एजेंडा इस्लामिक स्टेट बनाने का है. अफगानिस्तान में क्या कर रहे हैं. पाकिस्तान को देखिए. ये मानवता के दुश्मन है. मतदान का अधिकार जरूर छीन लिया जाए. वे अल्पसंख्ययक नहीं हैं. यह शब्द भारत के संविधान के साथ मजाक है, क्योंकि प्रस्तावना में लिखा है कि हम भारत के लोग, फिर अल्पसंख्यक कौन, बहुसंख्यक कौन? 

एआईएमआईएम विधायकों की ओर से राष्ट्रगीत का विरोध किए जाने के सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि जो नहीं गाएंगे, यह विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को नही मानना हुआ. अगर कोई विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को नहीं मानता है तो उनकी सदस्यता को रद्द कर देना चाहिए. 

उन्होंने सवाल किया कि राष्ट्रगीत में क्या है? जल की वंदना है. भूमि की वंदना है. वृक्ष की वंदना है. पुष्प की वंदना है. यदि यह नहीं करेंगे तो पानी नहीं पिएं. उन लोगों का एजेंडा है कि है संपूर्ण विश्व को इस्लामिक स्टेट बना दिया जाये. उनको तो देश दे दिया गया है.

Web Title: Bihar BJP MLA Haribhushan Thakur says government should snatch voting rights from Muslims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे