बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने किया समीक्षा बैठक, नेताओं को दिया जीत का मंत्र

By एस पी सिन्हा | Published: October 16, 2022 07:01 PM2022-10-16T19:01:38+5:302022-10-16T19:01:38+5:30

बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने किया। इस बैठक में बिहार प्रभारी ने उपचुनाव की दोनों सीटों पर जीत का मंत्र दिया। 

Bihar BJP in-charge Vinod Tawde held a review meeting, gave the victory mantra to the leaders | बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने किया समीक्षा बैठक, नेताओं को दिया जीत का मंत्र

बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने किया समीक्षा बैठक, नेताओं को दिया जीत का मंत्र

Highlightsतावड़े ने उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि हमारी कोशिश दोनों सीटों पर जीत हासिल करना हैउन्होंने कहा- मुझे विश्वास है कि आपलोगों के सहयोग से जीत जरूर मिलेगी

पटना: तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े लगातार समीक्षा बैठक कर रहें हैं। राज्य में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव लो लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को भी बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने किया। इस बैठक में बिहार प्रभारी ने उपचुनाव की दोनों सीटों पर जीत का मंत्र दिया। 

विनोद तावड़े ने उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि हमारी कोशिश दोनों सीटों पर जीत हासिल करना है। मुझे विश्वास है कि आपलोगों के सहयोग से जीत जरूर मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से जनसंपर्क को बढ़ावा देने को कहा, ताकि जनता की समस्या को सही मायने में सामने लाया जाए। इस दौरान उनके साथ बैठक में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया सहित भाजपा के कई विधायक और नेता मौजूद रहे। 

वहीं बैठक को लेकर भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बिहार प्रभारी ने बैठक की है। इस बैठक में पटना शाहाबाद और मगध के रेंज के 10 जिलों के जिला अध्यक्षों को संबोधित किया गया। उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी भी संबंधित जिलाध्यक्षों से ली है और कई तरह के निर्देश भी दिए हैं। 

बता दें कि बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने है। यह पहला मौका जब भाजपा और जदयू के अलग होने के उपरांत दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होगी। जहां जदयू की यह कोशिश रहेगी की राजद का सहयोग कर उसे पूर्ण विश्वाश में लाए। वहीं, भाजपा चाहेगी की इस सीट को जीत कर नीतीश कुमार को यह संदेश दिया जाए की बिहार की जनता उनके साथ है।

Web Title: Bihar BJP in-charge Vinod Tawde held a review meeting, gave the victory mantra to the leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJPBJPबिहार