इफ्तार पार्टी करने पर पोस्टर के जरिये तंज, सीएम नीतीश पर भाजपा ने किया हमला, 'लाल किला के बैकड्रॉप में मौलाना टोपी पहनकर पीएम का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट होंगे'

By एस पी सिन्हा | Published: April 8, 2023 06:52 PM2023-04-08T18:52:32+5:302023-04-08T18:53:53+5:30

पोस्टर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। रामनवमी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है।

bihar BJP attacks CM Nitish kumar poster holding Iftar party Those who dream of PM wearing Maulana cap backdrop Red Fort will be out zero in 2024 | इफ्तार पार्टी करने पर पोस्टर के जरिये तंज, सीएम नीतीश पर भाजपा ने किया हमला, 'लाल किला के बैकड्रॉप में मौलाना टोपी पहनकर पीएम का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट होंगे'

भाजपा का कहना है कि बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री पार्टी कर रहे हैं।

Highlightsभाजपा का कहना है कि बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री पार्टी कर रहे हैं।जदयू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। ‘2024 में फिर एक बार मोदी सरकार’ बनेगी।

पटनाः बिहार में भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी करने पर पोस्टर के जरिये तंज कसा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें भाजपा को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। आज जदयू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

जबकि 9 अप्रैल को राजद की तरफ से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाना है। ऐसे में इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसके लिए भाजपा की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि ”लाल किला के बैकड्रॉप में मौलाना टोपी पहनकर प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट होंगे।” 

वहीं, इसी पोस्टर के दूसरी लाइन में लिखा हुआ है कि ‘हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं और भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करती है। पोस्टर के इस लाइन को राजद से जोड़कर देखा जा रहा है। पोस्टर की तीसरी लाइन में विरोधियों को सचेत किया गया है कि ‘2024 में फिर एक बार मोदी सरकार’ बनेगी।

तब नीतीश कुमार का सपना भी टूटेगा और भ्रष्टाचारी भी नहीं छूटेगा। गौरतलब है कि जदयू गाहे-बगाहे नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताती आई है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौलाना टोपी पहने हुए दिखाया गया है और उसमें मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि उन्हें कुर्सी प्यारी है।

इस पोस्टर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। बता दें कि रामनवमी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा का कहना है कि बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री पार्टी कर रहे हैं।

Web Title: bihar BJP attacks CM Nitish kumar poster holding Iftar party Those who dream of PM wearing Maulana cap backdrop Red Fort will be out zero in 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे