बिहार: बेगुसराय में बेकाबू ट्रक झोपड़ी में घुसा, सात लोगों की मौत से हाहाकार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2019 21:31 IST2019-04-05T21:31:49+5:302019-04-05T21:31:49+5:30
Bihar, Begusarai Truck Accident: शुक्रवार (5 अप्रैल) को एक बेकाबू ट्रक एक झोपड़ी में घुस गया जहां मौके पर मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा होते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। भारी अफरा-तफरी के बीच मृतकों की लाशें निकालने के लिए ट्रक एक गड्डे में पलटा गया।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। (फोटो - एएनआई)
Bihar, Begusarai Truck Accident: बिहार के बेगुसराय में ट्रक से कुचलकर सात लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा मुफलिस थाना क्षेत्र के नवटोलिया इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 55 के पास हुआ। शुक्रवार (5 अप्रैल) को एक बेकाबू ट्रक एक झोपड़ी में घुस गया जहां मौके पर मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया।
भारी अफरा-तफरी के बीच मृतकों की लाशें निकालने के लिए ट्रक एक गड्डे में पलटा गया। कहा जा रहा है कि ट्रक में चावल लदा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे में 12 साल की एक बच्ची ज्योति कुमारी की भी मौत हो गई जिसे मिलाकर मरने वालों की संख्या आठ बताई जा रही है। मृतकों में केशो साह (55), बैजनाथ साह (53), शंकर सहनी (55), भोला पंडित (38), कृष्णनंदन महतो (38), शीतल सहनी (40), आसो साह (44) और ज्योति कुमारी के नाम शामिल हैं।
Bihar: Seven persons dead in an accident after a truck ran over them in Koria area of Begusarai district, earlier today. pic.twitter.com/qNlB5EYZd2
— ANI (@ANI) April 5, 2019
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे से गुस्साई भीड़ ने जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिजनों के घर मातम पसरा है, रो-रोकर उनका बुरा हाल है। बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।