बिहार विधानसभा चुनावः 8 अक्टूबर को प्रत्याशी घोषित करेंगे तेजप्रताप यादव, महुआ से चुनाव लड़ेंगे
By एस पी सिन्हा | Updated: October 7, 2025 16:12 IST2025-10-07T16:10:59+5:302025-10-07T16:12:19+5:30
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया था कि राज्य में चुनाव दो चरणों में होंगे पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

photo-lokmat
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद सभी सियासी दलों के द्वारा अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी बीच जनशक्ति जनता दल (जजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने आगामी चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव तो होना ही है और हम अपने जनशक्ति जनता दल की तरफ से इस लड़ाई का सामना करेंगे। लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे। तेज प्रताप ने साफ किया कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को एक मजबूत विकल्प देने का काम करेगी। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने पटना मेट्रो के उद्घाटन पर भी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेट्रो का उद्घाटन हुआ और मीठापुर में जमीन धंस गई। अब सोचिए कैसा मेट्रो होगा? लोग मेट्रो में जाने से पहले ही घबराएंगे, कोई उसमें बैठना नहीं चाहेगा।
बता दें कि पार्टी परिवार से निकाले जाने के बाद से ही तेज प्रताप यादव सक्रिय हैं। तेज प्रताप ने पहले टीम तेजप्रताप बनाई और कई जिलों में घूमे जिसके बाद उन्होंने 6 दलों से गठबंधन किया और जनशक्ति जनता दल पार्टी का गठन किया। तेज प्रताप ने पहले भी ऐलान किया है कि वो महुआ से चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप के चुनावी दांव कहीं ना कहीं राजद और तेजस्वी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। अब उनके इस कदम को बिहार की राजनीति में नए समीकरणों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में सियासत के जानकारों के मुताबिक, तेज प्रताप का यह बयान स्पष्ट करता है कि जनशक्ति जनता दल राजनीतिक मुद्दों और विकास कार्यों दोनों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया था कि राज्य में चुनाव दो चरणों में होंगे पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं।
महागठबंधन के घटक दल लगातार सीट शेयरिंग को लेकर बैठक कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक महागठबंधन कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा है। वहीं एनडीए का सीट शेयरिंग लगभग फाइनल माना जा रहा है। जल्द ही ऐलान हो सकता है। जनसुराज भी उम्मीदवारों की पहली सूची 9 अगस्त को जारी करेगी।