Bihar Assembly Elections 2025: हरियाणा और दिल्ली के बाद बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी?, 5 दिन में दूसरी बार पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, मंथन जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 24, 2025 14:09 IST2025-02-24T14:08:51+5:302025-02-24T14:09:54+5:30

Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

Bihar Assembly Elections After Haryana Delhi preparation contest elections alone in Bihar Congress in-charge Krishna Allavaru reached Patna second time in 5 days | Bihar Assembly Elections 2025: हरियाणा और दिल्ली के बाद बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी?, 5 दिन में दूसरी बार पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, मंथन जारी

file photo

Highlightsनेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके आगे की रणनीति और फैसला लिया जाएगा।कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार में आज से लगातार बैठकें होंगी। आज पटना महानगर के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है।

Bihar Assembly Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पांच दिनों के भीतर दूसरी बार सोमवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के अकेले चुनाव में उतरने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा की जाएगी। वहीं उनसे जब पूछा गया कि दिल्ली में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की तरह ही उसी तर्ज पर बिहार में भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी है तो उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा जारी है। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके आगे की रणनीति और फैसला लिया जाएगा।

कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार में आज से लगातार बैठकें होंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पटना महानगर के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है।

मंगलवार से वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और कांग्रेस विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने और 2025 चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने और 2025 चुनाव की तैयारी को लेकर पूरे बिहार में बैठकें होंगी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि किसी के आने-जाने से कांग्रेस की रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ता। कांग्रेस का कोई काम रुकने वाला नहीं है। बता दें कि कृष्णा अल्लावरू मूल रूप से कर्नाटक से हैं और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में हैं।

Web Title: Bihar Assembly Elections After Haryana Delhi preparation contest elections alone in Bihar Congress in-charge Krishna Allavaru reached Patna second time in 5 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे