बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, छोड़ना पड़ सकता है अपना 'धनुष-बाण’

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 10:41 AM2020-10-05T10:41:02+5:302020-10-05T10:41:02+5:30

बिहार शिवसेना प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा ने पार्टी के सांसद संजय राऊत से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया। राऊत ने कहा है कि पार्टी अपनी हिंदुत्व की विचारधारा पर कायम है। पिछली बार बिहार में शिवसेना 60 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

Bihar Assembly elections 2020: Shiv Sena to contest 50 seats in Bihar assembly elections | बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, छोड़ना पड़ सकता है अपना 'धनुष-बाण’

पिछली बार बिहार में शिवसेना 60 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

Highlightsबिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवसेना 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की हरी झंडी दे दी है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवसेना 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की हरी झंडी दे दी है। शिवसेना की बिहार इकाई ने राज्य की चुनिंदा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव दिया है। हाल ही में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति दे दी है।

 इस बीच बिहार शिवसेना प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा ने पार्टी के सांसद संजय राऊत से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया। राऊत ने कहा है कि पार्टी अपनी हिंदुत्व की विचारधारा पर कायम है। पिछली बार बिहार में शिवसेना 60 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। मालूम हो कि तब शिवसेना के ज्यादातर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी हालांकि सात सीटों पर तीसरे नंबर पर आकर शिवसेना ने गणित बिगाड़ा भी था।

'धनुष-बाण’ पर चुनाव नहीं लड़ सकती शिवसेना

हालांकि, शिवसेना अपने चुनाव चिह्न यानी 'धनुष-बाण' पर नहीं लड़ पाएगी। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने विधानसभा के लिए पार्टी को नया चुनाव निशान आवंटित करने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। शिवसेना ने चुनाव आयोग को तीन विकल्प दिए हैं। इसमें से चुनाव आयोग एक निशान आवंटित करेगा। शिवसेना के बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। 

JDU ने जताई थी चुनाव चिन्ह पर आपत्ति 

बता दें कि बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ही शिवसेना का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया था। बताया जा रहा है कि लोक सभा चुनाव में ही जेडीयू ने चुनाव आयोग से शिवसेना के चुनाव चिह्न को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। 

जेडीयू का कहना था कि हमारा चुनाव निशान शिवसेना के चिह्न से 99 प्रतिशत मिलता है। जबकि बिहार में चुनाव लड़ने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का भी चुनाव चिह्न शिवसेना से मिलता-जुलता है। इसलिए चुनाव आयोग ने जेडीयू की आपत्ति के आधार पर शिवसेना का निशान जब्त कर लिया था। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जेडीयू अगर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी तो पार्टी अपने निशान तीर पर उम्मीदवार नहीं उतार सकेगी।


 

Web Title: Bihar Assembly elections 2020: Shiv Sena to contest 50 seats in Bihar assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे