Bihar Elections 2020: दूसरे चरण पर आज से नामांकन शुरू, 17 जिला और 94 सीट, जानिए कहां-कहां होंगे चुनाव

By भाषा | Published: October 9, 2020 07:44 PM2020-10-09T19:44:37+5:302020-10-09T19:44:37+5:30

दूसरे चरण में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

Bihar assembly elections 2020 second phase nomination 17 districts 94 seat jdu rjd bjp ljp congress ham rlsp bsp  | Bihar Elections 2020: दूसरे चरण पर आज से नामांकन शुरू, 17 जिला और 94 सीट, जानिए कहां-कहां होंगे चुनाव

हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ शामिल हैं।

Highlightsदूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्तूबर को की जायेगी जबकि 19 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बडहरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी में चुनाव होंगे।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी। 16 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्तूबर को की जायेगी जबकि 19 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। इस चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान कराया जायेगा। दूसरे चरण में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

इस चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराया जाना है उनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बडहरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी में चुनाव होंगे।

इसके अलावा, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर, राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसरा, हसनपुर, चेरियाबरियापुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौरा, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुल, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ शामिल हैं।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिये नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर थी और इस दौरान 1357 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। प्रथम चरण के लिये नामांकन पत्रों की जांच करने की तिथि नौ अक्तूबर है और 12 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। 

Web Title: Bihar assembly elections 2020 second phase nomination 17 districts 94 seat jdu rjd bjp ljp congress ham rlsp bsp 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे