बिहार चुनाव मतगणना रुझानों में आरजेडी निकली बीजेपी से आगे, तेजस्वी यादव की पार्टी को 74 सीटों पर बढ़त

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 10, 2020 06:30 PM2020-11-10T18:30:32+5:302020-11-10T18:32:02+5:30

बिहार में एक बार फिर तस्वीर बदल रही है। एनडीए बहुमत के पार है उसे 124 सीट मिल रहा है। वहीं महागठबंधन को 111 सीट मिलता दिख रहा है। कांटे की टक्कर जारी है।

Bihar assembly elections 2020 result RJD ahead BJP counting trends Tejashwi Yadav's party leads 74 seats | बिहार चुनाव मतगणना रुझानों में आरजेडी निकली बीजेपी से आगे, तेजस्वी यादव की पार्टी को 74 सीटों पर बढ़त

बिहार चुनाव मतगणना रुझानों में आरजेडी निकली बीजेपी से आगे, तेजस्वी यादव की पार्टी को 74 सीटों पर बढ़त

Highlights बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है।दोनों ही गठबंधन अंतिम तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन एनडीए खेमे में जश्न की तैयारी भी चल रही है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में रिजल्ट पल-पल बदल रहा है। राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा 73 सीट के साथ दूसरे नंबर पर है। नीतीश कुमार की जदयू तीसरे नंबर पर है। 

बिहार में एक बार फिर तस्वीर बदल रही है। एनडीए बहुमत के पार है उसे 124 सीट मिल रहा है। वहीं महागठबंधन को 111 सीट मिलता दिख रहा है। कांटे की टक्कर जारी है। ये आंकड़े 6 बजे तक का है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अंतिम नतीजा आने में देर रात तक का वक्त लग सकता है, ऐसे में दोनों ही गठबंधन अंतिम तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन एनडीए खेमे में जश्न की तैयारी भी चल रही है।

ईवीएम की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने के बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि यह मशीन ''पूरी तरह मजबूत है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं'' हो सकती। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन के पिछड़ने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब उपग्रह को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो फिर ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?

दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उदित राज का नाम लिए बगैर कहा कि ईवीएम पर सवाल खड़े करने का सिलसिला बंद होना चाहिए क्योंकि इसके साथ छेड़छाड़ का दावा अब तक वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हो सका है। कांग्रेस सांसद कार्ति ने ट्वीट किया, ‘‘नतीजा चाहे कुछ भी हो, लेकिन अब ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया जाना बंद होना चाहिए। मेरे अनुभव के मुताबिक, ईवीएम की व्यवस्था मजबूत, उचित और भरोसेमंद है। यह राय मेरी हमेशा से रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों की ओर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाते हैं और खासकर चुनाव परिणाम के अपने अनुकूल नहीं होने पर ऐसा होता है। अब तक इस दावे को वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं किया जा सका है।’’

ईवीएम के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मशीन की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ नेताओं द्वारा खड़े किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मशीन पूरी तरह मजबूत है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ''बार-बार स्पष्ट किया गया है और फिर से बता दें कि ईवीएम पूरी तरह मजबूत है और इससे छेड़छाड़ नहीं हो सकती। यहां तक कि उच्चतम न्यायालय ने कई बार इस उपकरण के इस्तेमाल को सही बताया है।'

Web Title: Bihar assembly elections 2020 result RJD ahead BJP counting trends Tejashwi Yadav's party leads 74 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे