Bihar Elections 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम लिखा पत्र, कही ये बड़ी बातें

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 5, 2020 05:37 PM2020-11-05T17:37:17+5:302020-11-05T17:47:08+5:30

अपने पत्र में लिखा, "मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं बिहार के विकास में कोई कमी न आए,विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है।"

Bihar assembly elections 2020 Prime Minister Narendra Modi writes letter people development  | Bihar Elections 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम लिखा पत्र, कही ये बड़ी बातें

पत्र में कहा कि लोगों को विश्वास है कि केवल राजग सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है। (file photo)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बिहार चुनाव में प्रमुख मुद्दा विकास का है, राजग ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। राजग ने बिहार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून- व्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में काम किया है।सामाजिक एवं आर्थिक संपन्नता के लिए जरूरी बेहतर अवसंरचना, कानून का शासन, बिहार में यह सब केवल राजग ही प्रदान कर सकता है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लोगों के नाम खुले पत्र में कहा कि लोगों को विश्वास है कि केवल राजग सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है। पीएम ने जनता से अपील की।

बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार आज खत्म हो रहा है। तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। 10 नवंबर को मतगणना है। बिहार में 243 विधानसभा सीट हैं। दो चरण के लिए मतदान हो चुका है। बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। आज सीएम नीतीश कुमार ने भी घोषणा की है कि आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं बिहार के विकास में कोई कमी न आए,विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है।" मुझे पूरा विश्वास है कि ‘डबल इंजन’ की ताकत बिहार को इस दशक में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बिहार चुनाव में प्रमुख मुद्दा विकास का है, राजग ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया, भविष्य के लिए अपना विजन साझा किया। सामाजिक एवं आर्थिक संपन्नता के लिए जरूरी बेहतर अवसंरचना, कानून का शासन, बिहार में यह सब केवल राजग ही प्रदान कर सकता है। राजग ने बिहार में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून- व्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में काम किया है।

खत में कहा है कि बिहार में हर वर्ग के लोग आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं, यह आधुनिक बिहार की तस्वीर दिखाता है, बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाताओं के जोश ने हम सब को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी।

Web Title: Bihar assembly elections 2020 Prime Minister Narendra Modi writes letter people development 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे