Bihar assembly elections 2020: बिहार में बीजेपी के सीएम चेहरे के तौर पर चर्चित रहे शत्रुघ्न सिन्हा, अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: October 10, 2020 21:42 IST2020-10-10T21:42:03+5:302020-10-10T21:42:03+5:30

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा तब स्टार पाॅलिटिशियन थे, लेकिन वर्ष 2014 में राष्ट्रीय राजनीति में पीएम नरेन्द्र मोदी के उदय के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा का सियासी सितारा अस्त होता चला गया.

Bihar assembly elections 2020 bjp congress Shatrughan Sinha sonia gandhi rahul ex pm manmohan singh | Bihar assembly elections 2020: बिहार में बीजेपी के सीएम चेहरे के तौर पर चर्चित रहे शत्रुघ्न सिन्हा, अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक!

आयोग को बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की जो सूची भेजी है उनमें तीस प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है.

Highlights2014 के बाद उनके समय के बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को सेवानिवृत्त किया गया, वैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा भी किनारे कर दिए गए.बीजेपी के सीएम चेहरे के तौर पर चर्चित रहे शत्रुघ्न सिन्हा, तब बीजेपी के, लेकिन अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं.बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आएंगी.जो स्टार प्रचारक हैं उनमें शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम है.

जब अस्सी के दशक में बीजेपी की सभाओं के लिए भीड़ जुटाना आसान नहीं था, उन दिनों सभाओं में शत्रुघ्न सिन्हा भीड़ जुटाने वाले बीजेपी के बड़े स्टार प्रचारक थे. अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा तब स्टार पाॅलिटिशियन थे, लेकिन वर्ष 2014 में राष्ट्रीय राजनीति में पीएम नरेन्द्र मोदी के उदय के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा का सियासी सितारा अस्त होता चला गया.

जिस तरह से 2014 के बाद उनके समय के बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को सेवानिवृत्त किया गया, वैसे ही शत्रुघ्न सिन्हा भी किनारे कर दिए गए. नतीजा यह रहा कि वे बेमन से बीजेपी छोड़ने पर मजबूर हुए और कांग्रेस में गए. कभी बिहार में बीजेपी के सीएम चेहरे के तौर पर चर्चित रहे शत्रुघ्न सिन्हा, तब बीजेपी के, लेकिन अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं.

अभी बिहार में विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा का वह सियासी समय गुजर चुका है, इसलिए बिहार को लेकर उनकी वैसी चर्चाएं नहीं हैं, जैसी कभी हुआ करती थी. यह तकदीर का खेल ही है कि वे 2014 से लगातार पीएम मोदी के खिलाफ बयान देते रहे और खूब चर्चाओं में भी रहे, लेकिन ऐन लोकसभा चुनाव 2019 में सियासी सितारों ने उनका साथ नहीं दिया.

खबर है कि कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आएंगी.जो स्टार प्रचारक हैं उनमें शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी महागठबंधन उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग को बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की जो सूची भेजी है उनमें तीस प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है.

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा इस सूची में मीरा कुमार, गुलाम नबी आजाद, शक्ति सिंह गोहिल, कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, भूपेश भगत, तारिक अनवर, रणदीप सिंह सूरजेवाला, शकील अहमद, शत्रुघ्न सिन्हा, निखिल कुमार, सचिन पायलट, प्रमोद तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, मोहम्मद जावेद, राज बब्बर, कीर्ति आजाद, संजय निरूपम, उदित राज, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचन्द्र मिश्रा, अनिल शर्मा, अजय कपूर और विरेन्द्र सिंह राठौर के नाम शामिल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी की तरह कांग्रेस के लिए भीड़ जुटाने में कितने कामयाब होते हैं?  

Web Title: Bihar assembly elections 2020 bjp congress Shatrughan Sinha sonia gandhi rahul ex pm manmohan singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे