लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव का अजब रंग: फरार हैं MLA, नाबालिग से बलात्कार समेत कई आरोप, पत्नी को RJD दे सकती है टिकट

By विनीत कुमार | Updated: October 4, 2020 11:02 IST

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव इस बार होने हैं। इस बीच भोजपुर के संदेश विधासभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर भी चर्चा जारी है। यहां से अरुण कुमार यादव विधायक हैं जो फिलहाल फरार हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के भोजपुर के संदेश विधासभा निर्वाचन क्षेत्र से अरुण यादव की पत्नी को मिल सकता है टिकटअटकलों का बाजार गर्म, फरार हैं यहां से मौजूदा विधायक अरुण यादव, पुलिस पिछले एक साल से कर रही है तलाश

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें तय हो गई हैं। तीन चरण में राज्य में चुनाव हैं। पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। वहीं, पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। इन सबके बीच भोजपुर का संदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर चर्चा जोर-शोर से हो रही है। यहां से मौजूदा विधायक अरुण यादव आरजेडी़ से हैं लेकिन फरार हैं। 

ऐसे में उनकी पत्नी के इस बार यहां से चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं। इन अटकलों को और बल मिला जब शनिवार को अरुण यादव की पत्नी किरण देवी ने 192 संदेश विधानसभा निर्वाचन कार्यालय से बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन लिए एनआर रशीद कटवाया। ऐसे में माना जा रहा है कि पति विधायक अरुण यादव की अनुपस्थिति में वे आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

अरुण यादव पर नाबालिग से बलात्कार समेत कई आरोप

बिहार की राजनीति में दबंग और रखूखदार नेताओं का इतिहास पुराना है। आरजेडी के अरुण यादव भी इनमें से एक हैं। इन पर कई आरोप हैं। इसी में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार जैसा आरोप भी इन पर है। बता दें कि अरुण यादव दरअसल लालू के काफी करीबी माने जाते हैं। बहरहाल, पिछले एक साल से भोजपुर की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

अरुण यादव को कोर्ट पहले ही फरार घोषित कर चुकी है। उनके ऊपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कई कोशिशें कर चुकी है लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। अरुण यादव पर अवैध धंधे से अकूत संपत्ति जुटाने के भी आरोप हैं और उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर ईडी भी कार्रवाई में जुटी है।

2015 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को हराया

अरुण यादव ने 2015 में हुए चुनाव में बीजेपी के संजय सिंह को करीब 26 हजार वोटों के अंतर से हराया था। इसी सीट पर CPI (ML)L के राजू यादव तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार भोजपुर में पहले चरण में ही वोटिंग है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी आरजेडी फरार चल रहे विधायक की पत्नी को टिकट देती है या फिर कोई और विकल्प तलाशती है।

बताते चलें कि बिहार चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के ऐलान हो गया है। इसके तहत कांग्रेस 70 सीटों पर, आरजेडी 144 सीटों पर और वाम पार्टियां 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। साल 2015 में आरजेडी, कांग्रेस और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था। पिछले चुनाव में आरजेडी ने 81 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी।

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०आरजेडीभोजपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?