Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव ने RJD का घोषणा पत्र किया जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी समेत किए गए ये बड़े वादे

By भाषा | Updated: October 24, 2020 13:00 IST2020-10-24T13:00:25+5:302020-10-24T13:00:25+5:30

Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर मुख्य तौर पर जोर दिया गया है। पार्टी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराया है।

Bihar Assembly election 2020 RJD manifesto list including 10 lakh jobs and farmers waive loan | Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव ने RJD का घोषणा पत्र किया जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी समेत किए गए ये बड़े वादे

तेजस्वी यादव ने जारी किया RJD का घोषणा पत्र (फोटो- एएनआई)

Highlightsतेजस्वी यादव ने जारी किया RJD का घोषणा पत्र, युवाओं से लेकर किसानों तक के लिए वादेघोषणा पत्र में आरजेडी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराया है, किसानों की आमदनी बढ़ाने की बात

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी के घोषणा पत्र में10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराते हुए एक ऐसे बेहतर बिहार का निर्माण करने का आह्वान किया जहां लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये राज्य से पलायन करने की जरूरत न पड़े। राजद के घोषणा पत्र को 'प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का' नाम दिया गया है।

पार्टी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा दोहराया है और कृषि रिण माफ करने की बात की है। घोषणापत्र में कृषि, उद्योग और शिक्षा को प्रमुखता दी गई है।

यादव ने महागठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘आइये हम मिलकर अपनी पीढ़ी और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये एक ऐसे बेहतर बिहार का निर्माण करें जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिये पलायन करने की जरूरत न पड़े।’’

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

उन्होंने संवाददााओं से कहा, ‘‘हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे ।’’ राजद नेता ने कहा कि सभी को पक्की नौकरी मिलेगी और एक जैसे काम के लिए सभी को एक जैसा वेतन मिलेगा।

भाजपा के 19 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘भाजपा बताए कि उनका मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है? उनका मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार है। नीतीश जी ने तो पहले ही 10 लाख नौकरियों पर हाथ खड़े कर दिया, अब भाजपा कैसे 19 लाख नौकरियां देगी? ’’

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नौकरी देने के नाम पर भाजपा लोगों को बेवकूफ बना रही है । महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने तार्किक आधार पर 10 लाख नौकरियों का वादा किया है क्योंकि 4.5 लाख पद तो रिक्त पड़े हैं ।

नौकरियों के लिये पैसे के बारे में नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार का बजट 2.5 लाख करोड़ रुपये है और इसमें से नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ़ 60% बजट का हिस्सा ही ख़र्च कर पाती है।

उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत राशि बिना खर्च रह जाती है जो 80 हजार करोड़ रूपये बनता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या बाकी बचे धन को भी जनकल्याण व अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कोई योग्य व तत्पर सरकार सदुपयोग नहीं कर पाएगी?’’

किसानों की आमदनी बढ़ाने और कर्जमुक्त बनाने का वादा

राजद के संकल्प में कहा गया है, ‘‘ राजद का संकल्प-समग्र विकास एकमात्र विकल्प। आओ मिलकर कदम बढ़ाएँ, तेजस्वी संग नया बिहार बनाएँ ।’’ राजद के घोषणापत्र में कहा गया है कि हमारा उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना और कर्ज मुक्त करना है।

घोषणापत्र में किसानों के फसलों की खरीद बोनस के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने के साथ सरकार बनने पर कृषि रिण माफ करने की बात भी कही गई है ।

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती

राजद ने वादा किया है कि सभी सरकारी स्कूलों में अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर अध्यापकों की भर्ती की जायेगी और सभी रिक्त पदों को प्राथमकिता के आधार पर भरा जायेगा । इसमें कहा गया है कि राज्य के बजट में शिक्षा बजट का हिस्सा 22 प्रतिशत होगा ।

राजद ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि राज्य में पूंजी निवेश और उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिये मास्टर प्लान बनाने के साथ रियायती दर पर जमीन देने और कर छूट की व्यवस्था की जायेगी । इसमें कहा गया है कि हर पंचायत में ग्रामीणों के लिये नि:शुल्क कम्प्यूटर केंद्र बनाया जायेगा । घोषणापत्र में कहा गया है कि राज्य में विश्वस्तरीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी ।

Web Title: Bihar Assembly election 2020 RJD manifesto list including 10 lakh jobs and farmers waive loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे