Bihar Assembly Bypolls: तरारी से कृष्णा सिंह, इमामगंज से जितेंद्र पासवान और बेलागंज सीट से खिलाफत हुसैन को टिकट?, आर्मी-चिकित्सक-शिक्षाविद पर पीके ने खेला दांव!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2024 16:16 IST2024-10-19T16:14:45+5:302024-10-19T16:16:23+5:30

Bihar Assembly Bypolls: बिहार विधानसभा की दो अन्य सीट रामगढ़ और तरारी के लिए भी 13 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Bihar Assembly Bypolls Ticket Krishna Singh from Tarari, Jitendra Paswan from Imamganj Khilafat Hussain from Belaganj seat PK bet Army-doctor-academician | Bihar Assembly Bypolls: तरारी से कृष्णा सिंह, इमामगंज से जितेंद्र पासवान और बेलागंज सीट से खिलाफत हुसैन को टिकट?, आर्मी-चिकित्सक-शिक्षाविद पर पीके ने खेला दांव!

file photo

Highlightsजन सुराज ने पूर्व सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। ‘अग्निवीर’ योजना से खुश नहीं हैं, कुछ साल पहले बिहार में बड़े पैमाने पर विरोध किया गया था।उम्मीदवारों की घोषणा गया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की गई।

Bihar Assembly Bypolls: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार विधानसभा की इमामगंज और बेलागंज सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए एक चिकित्सक और एक शिक्षाविद को अपना उम्मीदवार बनाने की शनिवार को घोषणा की। जन सुराज ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इमामगंज सीट से पेशे से बाल चिकित्सक एवं समाजसेवी जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि बेलागंज सीट से शिक्षाविद खिलाफत हुसैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इन दो सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा गया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की गई।

जिनमें किशोर और पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। दोनों सीट गया जिले के अंतर्गत आते हैं। इन दो सीट पर उपचुनाव अनिवार्य हो गया था, क्योंकि इमामगंज से निर्वाचित हुए जीतन राम मांझी और बेलागंज से निर्वाचित सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट से इस्तीफा दे दिया था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि हुसैन की उम्मीदवारी का पार्टी में प्रतिवाद हुआ, क्योंकि इस सीट से टिकट के आकांक्षी कुछ नेताओं के समर्थकों ने शुक्रवार रात जन सुराज की बैठक में हंगामा किया। बिहार विधानसभा की दो अन्य सीट रामगढ़ और तरारी के लिए भी 13 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

जन सुराज ने 16 अक्टूबर को तरारी से पूर्व सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल कृष्णा सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। सिंह ने कहा था कि वह ‘अग्निवीर’ योजना से खुश नहीं हैं जिसका कुछ साल पहले बिहार में बड़े पैमाने पर विरोध किया गया था।

Web Title: Bihar Assembly Bypolls Ticket Krishna Singh from Tarari, Jitendra Paswan from Imamganj Khilafat Hussain from Belaganj seat PK bet Army-doctor-academician

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे