बिहार विधानसभाः 243 विधायक, 123 पर गंभीर आपराधिक मामले, 81 प्रतिशत एमएलए करोड़पति, एआईएमआईएम के सभी विधायक पर मुकदमे

By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2021 07:32 PM2021-11-13T19:32:22+5:302021-11-13T19:34:15+5:30

Bihar Assembly: राजद के 74 में से 54 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि भाजपा के 73 में से 47 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Bihar Assembly 243 MLAs 123 on serious criminal cases 81 percent MLA crorepati all AIMIM MLAs facing trial | बिहार विधानसभाः 243 विधायक, 123 पर गंभीर आपराधिक मामले, 81 प्रतिशत एमएलए करोड़पति, एआईएमआईएम के सभी विधायक पर मुकदमे

भाकपा(माले) के 12 में से आठ और एआईएमआईएम के सभी पांचों विधायकों के खिलाफ खिलाफ संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Highlightsएआईएमआईएम के सभी पांचों विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.163 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

पटनाः बिहार में सरकार गठन को एक साल हो गया है. 17वीं विधानसभा में जीतकर आए विधायक जनता के प्रतिनिधि के तौर पर सत्ताधारी दल व विरोधी दल के साथ अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. लेकिन कई ऐसे विधायक हैं, जिनके आगे जनता की आवाज भी बौनी साबित होती है.

 

इसका कारण यह है कि बिहार विधानसभा में 243 विधायकों में से 123 विधायकों पर गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनको पांच साल की सजा से लेकर अन्य दंड मिल सकती है. वहीं, 163 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है बिहार में करीब दो तिहाई विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 81 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं.

चुनाव सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 163 (68 फीसदी) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है. वहीं, 123 (51 प्रतिशत) विधायकों ने बताया है कि उनके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

इसमें राजद के 74 में से 54 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि भाजपा के 73 में से 47 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा जदयू के 43 में से 20, कांग्रेस के 19 में से 16, भाकपा (माले) के 12 में से 10 और एआईएमआईएम के सभी पांचों विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इसमें से राजद के 74 में से 44, भाजपा के 73 में से 35, जदयू के 43 में से 11, कांग्रेस के 19 में से 11, भाकपा(माले) के 12 में से आठ और एआईएमआईएम के सभी पांचों विधायकों के खिलाफ खिलाफ संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Web Title: Bihar Assembly 243 MLAs 123 on serious criminal cases 81 percent MLA crorepati all AIMIM MLAs facing trial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे