लाइव न्यूज़ :

बिहार: आनंद मोहन की पेरोल खत्म, पहुंचे जेल, दुखी जीतन राम मांझी ने कहा, "बहुत अन्याय हो रहा है"

By एस पी सिन्हा | Updated: November 20, 2022 18:39 IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैय्या मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रयास करने की अपील की है।

Open in App
ठळक मुद्देजीतनराम मांझी आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन के जेल जाने से हुए दुखीजीतन राम माझी ने कहा कि आनंद मोहन के साथ बहुत अन्याय हो रहा हैमाझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन की रिहाई की दिशा में काम करें

पटना: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काटने वाले पूर्व सांसद आनंद मोहन के पेरोल खत्म हो गई और वो फिर से जेल चले गये हैं। उनके जेल वापस जाने से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आनंद मोहन के साथ बहुत अन्याय हो रहा है।

इतना ही नहीं जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वो आनंद मोहन की रिहाई की दिशा में काम करें। आनंद मोहन बेटी की सगाई में 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आये थे। इस दौरान उन्होंने पत्नी और विधायक बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन भी मनाया।

नियमानुसार 15 दिनों की पेरोल खत्म होने के बाद आनंद मोहन को फिर से जेल जाना पड़ा है। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ता में सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आनंद मोहन की रिहाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है। मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाए यही न्याय संगत होगा।

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने यह भी कहा है कि हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से आनंद मोहन जी एवं उनके परिजनों के साथ हैं। सहरसा जाने से पहले आनंद मोहन ने बताया कि चेतन आनंद का जन्मदिन 20 नवंबर को है लेकिन पैरोल खत्म होने की वजह से जन्मदिन 19 नवंबर को ही केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

जेल से बाहर रहने के दौरान आनंद मोहन 15 दिनों में पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। बेटी की सगाई, पत्नी का जन्मदिन और विधायक बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन भी मनाया। पेरोल पर बाहर रहे आनंद मोहन ने एक बार फिर से खुद को बेकसूर बताया है। बेटी आनंद सुरभि के सगाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावे बिहार के तमाम राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। बाद के दिनों में भी आनंद मोहन अपने आवास पर कई बड़े नेताओं से मिलते रहे। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जेल से मुक्ति मिल जाएगी।

टॅग्स :जीतन राम मांझीनीतीश कुमारबिहारगोपालगंज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास